बस की टक्कर से बंदर की मौत

बस की टक्कर से बंदर की मौत
एसटी वाहन की टक्कर से एक वानर की मौत हो गई.

डिजिटल डेस्क, आमगांव (गोंदिया). आमगांव-गोंदिया मार्ग पर मंगलवार, 4 मई को दोपहर 3 बजे एसटी वाहन की टक्कर से एक वानर की मौत हो गई। इस घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार आमगांव-गोंदिया मार्ग पर स्थित फुंडे ट्रेडर्स नामक दुकान के सामने से गुजर रही एसटी बस से अचानक सामने आ जाने के कारण एक बंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। बस के पीछे आ रहे यशवंत मानकर ने इसकी सूचना जिला प्राणी क्लेश प्रतिबंधक सोसाइटी के सदस्य रघुनाथ भुते को दी। पश्चात उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी। जिसके बाद वन कर्मी ढगे, चंद्रकुमार गोदे, वन विभाग के वाहन चालक विजय सोनवाने, वन मजदूर धम्मदीप टेंभुर्णीकर, विद्युत विभाग के कर्मचारी प्रवीण भागवत के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, इस समय आमगांव के वन परिक्षेत्राधिकारी रवि भगत पहुंच गए। लेकिन तब तक घायल बंदर की मृत्यु हो चुकी थी। वन कर्मचारियों ने मृत वानर को जंगल में ले जाकर उसका अंतिम संस्कार किया गया।

Created On :   5 May 2023 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story