- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- स्काउट गाइड ट्रेनर की नौकरी के लिए...
स्काउट गाइड ट्रेनर की नौकरी के लिए 12 लोगों को झांसे में लिया
- हर उम्मीदवार से 8 लाख वसूले
- 7 पर मामला दर्ज
- सोनेगांव पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुटी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. स्काउट गाइड ट्रेनर की नौकरी लगाने के नाम पर 12 लोगों से ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। 7 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों ने प्रत्येक उम्मीदवार से 8 लाख रुपए वसूले। धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120 (ब), 34 के तहत मामला दर्ज कर सोनेगांव पुलिस आरोपियों की खोजबीन कर रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उमेश नानाजी काकडे (32) सूर्य मंदिर वार्ड, सिंधी लेआउट, भद्रावती, चंद्रपुर निवासी ने सोनेगांव थाने में ठगी की शिकायत की है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने मेरे अलावा अन्य 11 लोगों को झांसे में लिया है। वाकया 25 मई 2019 से 1 जून 2023 के बीच की है। कुल 96 लाख रुपए की ठगी की गई है।
प्रशिक्षण के बाद नियुक्ति-पत्र भी दिया
दरअसल, सोनेगांव इलाके में हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड का कार्यालय, उज्जवल नगर, नागपुर में है। इस संस्था के आरोपी लाेकेश उर्फ लाकेश अमृत ननावरे (34) भद्रावती, चंद्रपुर, अनिकेत डोंगरे (34) बेलतरोडी, अनिल डोंगरे (45), शेखर पानबुडे (42) धरमपेठ, पंकज चाैरागडे (46), पुरू मेश्राम (40) गोंदिया और अनिमेश टेंभेकर (38) नागपुर निवासी ने मिलीभगत कर उमेश काकड़े सहित 12 लोगों के साथ ठगी की। आरोपियों ने हर उम्मीदवार से अलग-अलग किस्त में नकदी लिया, पर नौकरी नहीं मिली। शक न हो इसलिए संस्था द्वारा प्रशिक्षण भी दिया। प्रशिक्षण के बाद संस्था का सील व हस्ताक्षरित नियुक्ति पत्र भी दिया। जब किसी को भी स्थायी नौकरी नहीं लगाई गई, तब उमेश और 11 उम्मीदवारों ने आरोपियों के खिलाफ सोनेगांव थाने में शिकायत की। सोनेगांव थाने के उपनिरीक्षक वाघ ने मामले की गहन छानबीन की। उसके बाद उक्त आरोपियों पर विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   4 Jun 2023 3:05 PM IST