स्कूल चले हम : पहले दिन फूल देकर स्कूलों में होगा बच्चों का स्वागत, खुलेंगे स्कूल

स्कूल चले हम : पहले दिन फूल देकर स्कूलों में होगा बच्चों का स्वागत, खुलेंगे स्कूल
  • कोरोना संक्रमण की पाबंदियों के मुक्त
  • गुरुवार से खुलेंगे स्कूल
  • पहले दिन फूल देकर बच्चों का स्वागत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के सभी स्कूल गुरूवार 15 जून से शुरू हो जाएंगे। कोरोना संक्रमण के बाद यह पहली बार होगा जब स्कूल बिना किसी पाबंदी के खुल रहे हैं। ऐसे में सरकारी के साथ निजी स्कूलों में भी विद्यार्थियों के धूमधाम से स्वागत की तैयारी चल रही है। मुंबई महानगर पालिका अपने सभी 1214 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में फूल देकर स्वागत करेंगी। मुंबई महानगर पालिका के शिक्षा अधिकारी राजेश कंकाल ने बताया कि पहले दिन स्कूल आने को लेकर बच्चों में थोड़ी हिचक होती है इसलिए हमने उनका उत्साह बढ़ाने के लिए स्वागत की तैयारी की है। साथ ही विद्यार्थियों को पहले ही दिन किताबें, स्कूल बैंग, टिफिन, छतरी जैसे 27 सामान भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए सभी स्कूलों में सामान पहुंचा दिए गए हैं। इससे भी बच्चों का उत्साह बढ़ेगा। मुंबई महानगर पालिका के स्कूलों में 3 लाख से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ते हैं जबकि इन्हें पढ़ाने वाले शिक्षकों की संख्या करीब 8 हजार है। निजी स्कूल भी बच्चों के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं। राज्य के अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के संगठन मेस्टा के राज्य समन्वयक अनिल असलकर ने बताया कि विदर्भ छोड़कर मेस्टा से जुड़े स्कूल 15 जून को शुरू हो जाएगा। हमने भी स्कूल आने वाले बच्चों का पहले दिन स्वागत करने की तैयारी की है।

मराठी से दोगुने ज्यादा हिंदी के छात्र

कुछ महीने पहले मनपा द्वारा जारी आंकड़े बताते हैं कि मनपा स्कूलों में सबसे ज्यादा 272 मराठी माध्यम के हैं हालांकि इनमें 35 हजार 755 विद्यार्थी ही पढ़ते हैं। हिंदी माध्यम के 223 स्कूलों में सबसे ज्यादा 70 हजार 267 विद्यार्थी पढ़ते हैं। इसके अलावा उर्दू माध्यम के 192 स्कूलों में 68 हजार 973 विद्यार्थी पढ़ते हैं। मनपा के 58 स्कूल अंग्रेजी माध्यम के हैं जिनमें विद्यार्थियों की संख्या 43 हजार 607 है। इसके अलावा मुंबई महानगर पालिका गुजराती, तमिल, तेलगू, कन्नड माध्यमों के भी स्कूल चलाती है। महानगर में मुंबई महानगर पालिका के साथ 1067 निजी स्कूल भी हैं। इनमें से 387 अनुदानित जबकि 680 बिना अनुदानित निजी स्कूल हैं। इन स्कूलों में करीब 4 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं और पढ़ाने के लिए 9 हजार 951 शिक्षक हैं। कई निजी स्कूल 12 जून को खुल हैं लेकिन महाराष्ट्र बोर्ड से संबंधित कई स्कूल 15 जून को खुलेंगे।

अवैध स्कूल नहीं बंद करा सका प्रशासन

महानगर के अवैध स्कूलों को 30 अप्रैल से पहले बंद कराने का प्रशासन का दावा एक बार फिर खोखला साबित हुआ है। मुंबई में 210 अवैध स्कूलों पहचान की गई थी लेकिन इनमें से 24 स्कूल बंद कराए जा सकें हैं। 186 अवैध स्कूल अब भी चल रहे हैं जहां 28 हजार से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ते हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि वे अवैध स्कूलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने और उनसे जुर्माना वसूलने की प्रक्रिया शुरू करें। लेकिन ज्यादातर मामलों में सिर्फ नोटिस भेजा गया और आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई। अवैध स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी आसपास के वैध स्कूलों में समाहित करना है यह प्रक्रिया भी अधूरी पड़ी हुई है।

बसें भी तैयार

महानगर के विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचाने के लिए करीब 6 हजार बसें भी तैयार हैं। स्कूल बस ओनर्स एसोसिएशन के अनिल गर्ग ने बताया कि बसों कमी हैं लेकिन जितनी भी संभव हैं हमने बसें तैयार रखीं हैं। हमारी कोशिश है कि विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचने में परेशानी न हो। बस निर्माता कंपनियां अगले कुछ दिनों में बसें मुहैया कराने का वादा कर रही हैं।

Created On :   14 Jun 2023 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story