जलभंडारण: दमदार बारिश से जलाशयों में पिछले साल के मुकाबले 15.93 प्रतिशत पानी ज्यादा

दमदार बारिश से जलाशयों में पिछले साल के मुकाबले 15.93 प्रतिशत पानी ज्यादा
कोंकण, पुणे और नागपुर विभाग के जलाशयों में सबसे अधिक जलभंडारण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में इस साल के मानसून में हुई दमदार बारिश के कारण जलाशयों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। राज्य भर के जलाशयों में पिछले साल की तुलना में फिलहाल 15.93 प्रतिशत पानी ज्यादा है। राज्य के 16 जलाशयों में लबालब यानी 100 प्रतिशत जलभंडारण है। प्रदेश के कोंकण विभाग, पुणे विभाग और नागपुर विभाग के जलाशयों में सबसे अधिक पानी है। प्रदेश के जलसंसाधन विभाग के एक अधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर’ को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य के छोटे, मध्यम और बड़े मिलाकर कुल 2997 जलाशयों में 79.92 प्रतिशत जलभंडारण है। जबकि पिछले साल 2 सितंबर 2023 के दिन जलाशयों में 63.99 प्रतिशत जलसंचय था। यानी बीते वर्ष के मुकाबले अभी जलाशयों में 15.93 प्रतिशत पानी अधिक है। अधिकारी ने कहा कि मराठवाड़ा के नांदेड़, हिंगोली, छत्रपति संभाजीनगर जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है। इससे मराठवाड़ा के संभाग के जलाशयों के जलसंचय और बढ़ेगा। इसके साथ ही राज्य भर में पेयजल, कृषि और औद्योगिक इस्तेमाल के लिए पानी की किल्लत महसूस नहीं होगी।

कोंकण विभाग के जलाशयों में 93.01 प्रतिशत पानी

अधिकारी ने बताया कि कोंकण विभाग के 173 जलाशयों में 93.01 प्रतिशत पानी उपलब्ध है। जबकि पिछले साल कोंकण विभाग के जलाशयों में 89.61 प्रतिशत जलभंडारण था। पुणे विभाग के 720 जलाशयों में 89.99 प्रतिशत जलसंचय है। जबकि पिछले साल पुणे विभाग के जलाशयों में 70.55 प्रतिशत पानी था। नागपुर विभाग के 383 जलाशयों में 81.68 प्रतिशत जलसंचय है। जबकि बीते साल नागपुर विभाग के जलाशयों में 76.08 प्रतिशत पानी उपलब्ध है। अमरावती विभाग के 264 जलाशयों में 78.61 प्रतिशत जलभंडारण है। पिछले साल अमरावती विभाग के जलाशयों में 67.76 प्रतिशत पानी था। नाशिक विभाग के 537 जलाशयों में 74.91 प्रतिशत जलभंडारण है। जबकि गतवर्ष नाशिक विभाग के जलाशयों में 59.01 प्रतिशत पानी उपलब्ध था। छत्रपति संभाजीनगर के 920 जलाशयों में 55.81 प्रतिशत जलसंचय है। जबकि पिछले साल छत्रपति संभाजीनगर के जलाशयों में महज 31.58 प्रतिशत पानी का भंडारण था।

27 जिलों में 100 प्रतिशत से अधिक बारिश

ठाणे, पालघर, नागपुर, पुणे, अकोला, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, लातूर समेत 27 जिलों में औसत के मुकाबले 100 प्रतिशत से अधिक बरसात हुई है। जबकि मुंबई शहर और उपनगर को छोड़कर बाकी 7 जिलों में 75 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक वर्षा हुई है।

विभागवार जलाशयों की स्थिति

विभाग 2 सितंबर 2024 2 सितंबर 2023

कोंकण विभाग 93.01 प्रतिशत 89.61 प्रतिशत

पुणे विभाग 89.99 प्रतिशत 70.55 प्रतिशत

नागपुर विभाग 81.68 प्रतिशत 76.08 प्रतिशत

अमरावती विभाग 78.61 प्रतिशत 67.76 प्रतिशत

नाशिक विभाग 74.91 प्रतिशत 59.01 प्रतिशत

छत्रपति संभाजीनगर 55.81 प्रतिशत 31.58 प्रतिशत


जलाशयों में जलभंडारण की स्थिति

जलाशय 2 सितंबर 2024 2 सितंबर 2023

जायकवाडी 87.04 प्रतिशत 33.63 प्रतिशत

उजनी 100 प्रतिशत 16.82 प्रतिशत

गोसीखुर्द 49.14 प्रतिशत 56.45 प्रतिशत

कामठी खैरी 100 प्रतिशत 89.44 प्रतिशत

माजलगांव 4.91 प्रतिशत 12.98 प्रतिशत


Created On :   2 Sept 2024 10:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story