- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कमजोर बारिश का असर, खरीफ फसलों की...
कमजोर बारिश का असर, खरीफ फसलों की बुआई पर पड़ रहा
अमित कुमार, मुंबई। प्रदेश में कमजोर बारिश का असर खरीफ फसलों की बुआई पर पड़ रहा है। दमदार बारिश नहीं होने के कारण खरीफ फसलों की केवल 13 प्रतिशत बुआई हो पाई है, जबकि पिछले साल 4 जुलाई 2022 तक 46.69 प्रतिशत बुआई हो चुकी थी। बीते वर्ष की तुलना में इस साल फिलहाल 33.69 प्रतिशत कम बुआई हुई है। प्रदेश सरकार के कृषि विभाग के एक अधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि राज्य में बुआई के लायक बारिश नहीं हो पाई है। इसके चलते राज्य के अधिकांश जगहों पर बुवाई का काम सुस्त गति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को अच्छी बारिश होने के बाद ही बुआई करनी चाहिए। कृषि विभाग के अनुसार राज्य में हर साल खरीफ फसलों की 152.97 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई होती है। मगर इस साल अभी तक सिर्फ 20.60 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ की बुआई हुई है। पिछले साल इस समय में 72.95 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई हो चुकी थी। इस साल जून 2023 में तूफानी हवाओं और बारिश के कारण 1 हजार 823 हेक्टेयर क्षेत्र की फसलों और फलों का नुकसान हुआ है।
अमरावती और नागपुर विभाग में अधिक बुआई
राज्यभर में अमरावती विभाग में खरीफ फसलों की सबसे अधिक 24.93 प्रतिशत बुअई हुई है। अमरावती विभाग में 31.59 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ की बुवाई होती है, जिसमें से अभी तक 7.88 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई हो चुकी है। वहीं, नागपुर विभाग में 19.38 प्रतिशत बुवाई हुई है। नागपुर विभाग में 19.95 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में से 3.71 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई हो गई है। नाशिक विभाग में खरीफ फसलों की 13.10 प्रतिशत बुआई पूरी हुई है। नाशिक विभाग में खरीफ फसलों का बुआई क्षेत्र 20.65 लाख हेक्टेयर है, जिसमें से 2.70 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई हुई है। औरंगाबाद विभाग में 14.73 प्रतिशत बुआई हुई है। औरंगाबाद विभाग में 20.90 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में से 3.08 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई हुई है। लातूर विभाग में 6.05 प्रतिशत बुआई है। लातूर विभाग में 27.67 लाख हेक्टेयर में से 1.67 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई है। पुणे विभाग में 2.52 प्रतिशत बुआई हुई है। पुणे विभाग के 10.65 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में से मात्र 27 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई हुई है। कोल्हापुर विभाग में 15.02 प्रतिशत खरीफ फसलों की बुआई हुई है। कोल्हापुर विभाग में 7.82 लाख हेक्टेयर में से 1.09 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुआई है। कोंकण विभाग में खरीफ फसल का क्षेत्र 4.14 लाख हेक्टेयर है। इसमें से 11 हजार हेक्टेयर यानी 2.78 प्रतिशत बुआई हुई है।
विभागवार बुआई की स्थिति
विभाग बुआई प्रतिशत
अमरावती विभाग - 24.93 प्रतिशत
नागपुर विभाग - 19.38 प्रतिशत
नाशिक विभाग - 13.10 प्रतिशत
औरंगाबाद विभाग - 14.73 प्रतिशत
लातूर विभाग - 6.05 प्रतिशत
पुणे विभाग - 2.52 प्रतिशत
कोल्हापुर विभाग - 15.02 प्रतिशत
कोंकण विभाग - 2.78 प्रतिशत
राज्य में बारिश की स्थिति
राज्य में 1 जून से 3 जुलाई तक औसतन 58.8 प्रतिशत बारिश हुई है, जबकि पिछले साल 3 जुलाई तक औसतन 74.9 प्रतिशत बरसात हुई थी।
औसत की तुलना में कितने प्रतिशत हुई बारिश
बारिश का प्रतिशत जिलों का नाम
0 से 25 प्रतिशत - अकोला, बुलढाणा, हिंगोली
25 से 50 प्रतिशत- अमरावती, यवतमाल, वर्धा, चंद्रपुर, वाशिम
जलगांव, परभणी, नांदेड़, उस्मानाबाद, बीड़
सोलापुर, सातारा, सांगली, कोल्हापुर, जालना
50 से 75 प्रतिशत- नागपुर, भंडारा, औरंगाबाद, गडचिरोली,
रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, नाशिक, धुलिया, लातूर
नंदूरबार, अहमदनगर, पुणे
75 से 100 प्रतिशत- रायगड, गोंदिया
100 प्रतिशत से अधिक- ठाणे, पालघर
Created On :   8 July 2023 7:51 PM IST