फिल्म सिटी में शूटिंग के दौरान सेट पर आ गया तेंदुआ

फिल्म सिटी में शूटिंग के दौरान सेट पर आ गया तेंदुआ
श्वान पर किया हमला, 300 लोग थे मौजूद

नीतू सिंह, मुंबई । गोरेगांव फिल्म सिटी में मंगलवार को शूटिंग के दौरान सेट पर एक तेंदुए के आने से अफरा-तफरी मच गई। सुबह करीब 9 बजे टीवी सीरियल ‘अजूनी’ की शूटिंग चल रही थी, तभी एक तेंदुआ वहां आ गया। उस समय सेट पर लगभग 300 लोग मौजूद थे। तेंदुए ने सेट पर मौजूद एक कुत्ते पर हमला भी किया। तेंदुए को सेट पर देख वहां मौजूद लोग घबराकर इधर-उधर भागकर छिपने की कोशिश करने लगे। जब लोगों ने शोर मचाया, तो तेंदुआ वहां से भाग गया। बाद में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। यूनिट के लोगों ने ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता को इस घटना की जानकारी दी। सुरेश ने बताया कि यह मुद्दा कई बार उठाया गया है, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। महाराष्ट्र विधानसभा में भी यह मुद्दा उठा है। तेंदुए का खौफ पूरे फिल्म सिटी में है। कलाकार और कामगार सभी डर के साए में हैं।

नेशनल पार्क में है फिल्म सिटी : फिल्म सिटी संजय गांधी नेशनल पार्क में है। यहां तेंदुए और सांप अक्सर सेट पर आ जाते हैं। इससे सेट पर मौजूद कलाकार और यूनिट के सदस्य दहशत में रहते हैं।

पहले भी हुआ था ऐसा

-कुछ दिन पहले सीरियल ‘नीरजा एक नई पहचान’ के सेट पर भी तेंदुआ घुस आया था। इसकी जानकारी अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने सोशल मीडिया पर दी थी।

-कुछ साल पहले शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा जब अपनी फिल्म ‘हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन के लिए ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर गए थे। तब शाहरुख के बॉडी गार्ड्स ने एक तेंदुए को देखा, जो एक जानवर को दबोच कर ले जा रहा था।

-सीरियल 'एक श्रृंगार स्वाभिमान' के सेट पर एक तेंदुए ने तीन साल के एक बच्चे पर हमला कर दिया था। वह बच्चा शूटिंग देखने के लिए अपने परिवार के साथ आया था। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

Created On :   19 July 2023 10:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story