मुंबई विश्वविद्यालय: स्नातक के दाखिले की प्रक्रिया शुरू, 13 जून को पहली मेरिट लिस्ट, इस साल से नया विकल्प

स्नातक के दाखिले की प्रक्रिया शुरू, 13 जून को पहली मेरिट लिस्ट, इस साल से नया विकल्प
  • इस साल से चार वर्ष के स्नातक कोर्स का भी विकल्प
  • कोर्सेस के लिए ऑनलाइन आवेदन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई विश्वविद्यालय और उससे संलग्न महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 स्नातक पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन से पहले विद्यार्थियों को https://muugadmission.samarth.edu.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। शनिवार शाम पांच बजे से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 जून दोपहर एक बजे तक जारी रहेगी। मुंबई विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत पहली बार विद्यार्थियों को तीन वर्ष के साथ चार साल के स्नातक पाठ्यक्रम को चुनने का भी विकल्प होगा। विद्यार्थियों के लिए पाठ्यक्रम के अलग-अलग पूल तैयार किए गए हैं जिसे विद्यार्थी अपनी पसंद के मुताबिक चुन सकते हैं। दाखिले की पहली मेरिट लिस्ट 13 जून को शाम पांच बजे जारी होगी जबकि 4 जुलाई को कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। अधिकारी के मुताबित 3 वर्षीय स्नातक, 4 वर्षीय ऑनर्स, आनर्स विथ रिसर्च, पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम विथ मल्टिपल एंट्री एंड मल्टिपल एग्जिट पाठ्यक्रमों के दाखिले ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के जरिए होंगे। इन हाउस और प्रबंधन कोटे की सीटों के दाखिले 10 जून से पहले हो जाएंगे।

इन कोर्सेस के लिए ऑनलाइन आवेदन

मुंबई विश्वविद्यालय प्रथम वर्ष बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएएमएमसी, बी एसडब्ल्यू, बीए (फिल्म टेलिविजन एंड न्यू मीडिया प्रोडक्शन), बीए (फ्रेंच स्टडीज), बीए (जर्मन स्टडीज), बैचलर ऑफ कलिनरी आर्ट, बीए-एमए (इंटीग्रेटेड कोर्स इन जर्मन स्टडीज), बीए-एमए (इंटीग्रेटेड कोर्स इन पाली) बीएमएस-एमबीए (पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड), बी कॉम (फाइनेन्शियल मार्केट), बीकॉम (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस), बी कॉम (फाइनेंशियल मैनेजमेंट), बी कॉम (इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट), बी कॉम (ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट), बी कॉम (मैनेजमेंट स्टडीज), बीएससी (आईटी), बीएससी (सीएस), बीएससी (हॉस्पिटैलिटी स्टडी), बीएससी (माइक्रोबायोलॉजी), बीएससी (बायोकेमिस्ट्री), बीएससी (बायोटेक्नोलॉजी), बीएससी (मेरीटाइम), बीएससी (नॉटिकल साइंस), बीएससी (फॉरेंसिक साइंस), बीएससी (होम साइंस), बीएससी (एरोनॉटिक्स), बीएससी (डेटा साइंस), बीएससी (एविएशन), बीएससी (ह्यूमन साइंस), बी वोक, एफवायबी लाइब्रेरी साइंस, बी म्यूजिक, बीपीए (म्यूजिक), बीपीए (डांस), एफवाय बीएससी (बायोएनालिटिकल साइंस- पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड) जैसे कोर्स के दाखिले ऑनलाइन आवेदन के जरिए ही होंगे।

ऐसा होगा टाइमटेबल

10 जून दोपहर 1 बजे सेऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 10 जून

13 जून शाम 5 बजे पहली मेरिट लिस्ट

20 जून तक ऑनलाइन कागजात की जांच/ शुल्क भुगतान

21 जून शाम 5 बजेदूसरी मेरिट लिस्ट

27 जून तक ऑनलाइन कागजात की जांच/ शुल्क भुगतान

28 जून शाम 5 बजे तीसरी मेरिट लिस्ट

3 जुलाई तक ऑनलाइन कागजात की जांच/ शुल्क भुगतान

4 जुलाई से कक्षा की शुरुआत

Created On :   26 May 2024 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story