स्थानीय निकाय चुनाव मामले की सुनवाई फिर टली

स्थानीय निकाय चुनाव मामले की सुनवाई फिर टली
  • मुकर्रर सुनवाई फिर टल गई
  • मुंबई महानगर पालिका समेत प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनावों का भविष्य

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।मुंबई महानगर पालिका समेत प्रदेश के स्थानीय निकाय चुनावों का भविष्यतय करने वाली याचिका पर मंगलवार को मुकर्रर सुनवाई फिर टल गई है। आज इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने की उम्मीद थी, लेकिन यह मामला कोर्ट के निर्धारित समय तक सुनवाई के लिए आया ही नहीं। अब मामले को 28 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।

गौरतलब है कि गत अगस्त 2022 के बाद से मामले की सुनवाई की तारीख लगातार आगे बढ़ रही है। निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण का मामला लंबित होने के कारण प्रदेश की कई नगर पालिकाओं के चुनाव लटके हुए है। जबकि मामले में जनवरी 2023 में हुई सुनवाई के दौरान सीजेआई ने कहा था कि हम चुनाव पर कोई रुकावट नहीं चाहते है।

Created On :   25 July 2023 8:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story