कल्पतरु समूह पर आयकर छापे में मिले 600 करोड़ के फर्जी बिल

कल्पतरु समूह पर आयकर छापे में मिले 600 करोड़ के फर्जी बिल
समूह के 30 परिसरों पर छापा

डिजिटल डेस्क, मुंबई । आयकर विभाग को रियल एस्टेट डेवलपर कल्पतरु ग्रुप के ठिकानों से लगभग 600 करोड़ रुपए के फर्जी बिल मिले हैं। आयकर अधिकारियों ने 4 अगस्त को कल्पतरु समूह के संस्थापक मोफतराज मुनोट, प्रबंध निदेशक पराग मुनोट और समूह के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के घर-दफ्तर सहित महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में फैले समूह के 30 परिसरों पर छापा मारा था। तलाशी अभियान 72 घंटे चला था। जब्त किए गए दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों की जांच के दौरान यह चोरी पकड़ी गई है। सूत्रों का दावा है कि बही-खातों की जांच में और बेहिसाबी लेन-देन का पता चल सकता है। रीयल एस्टेट के अलावा कल्पतरु समूह का कारोबार सप्लाई, सिंचाई, बिजली पारेषण और वितरण, तेल-गैस पाइपलाइन, फ्लाईओवर और मेट्रो प्रोजेक्ट्स तक में फैला है।

Created On :   25 Aug 2023 7:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story