- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- हवा से बना पानी पिएंगे लोकल के...
हवा से बना पानी पिएंगे लोकल के यात्री, सस्ते में बुझेगी यात्रियों की प्यास
- 6 मध्य रेलवे के स्टेशनों पर लगी मशीनें
- 26 मशीनों को स्टेशनों पर लगाने के लिए किया जा रहा सर्वेक्षण
- सस्ते में बुझेगी यात्रियों की प्यास
डिजिटल डेस्क, मुंबई। उपनगरीय मार्ग पर सफर करने वाले यात्री अब हवा से बना पानी पी सकेंगे। मध्य रेलवे 6 उपनगरीय स्टेशनों पर कुल 17 मशीनें लगा रही है, जो हवा से नमी को खींचकर पानी बनाती हैं। इन मशीनों पर यात्रियों को प्यास बुझाने के लिए सस्ते में पानी मिलेगा। मध्य रेलवे के 6 स्टेशनों पर कुल 12 मशीनें लगाई गई हैं, जबकि अतिरिक्त 26 मशीनों को स्टेशनों पर लगाने के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है। जिन 6 उपनगरीय स्टेशनों पर मशीने लगाई गई हैं, उनमे दादर में पांच, कुर्ला में एक, ठाणे में चार, पनवेल में एक, विक्रोली में एक मशीन शामिल है। 17 में से चार मशीन सीएसएमटी पर और एक दादर स्टेशन पर पहले ही लगाई जा लग चुकी हैं।
क्या है यह तकनीक
हवा की नमी को खींचकर पानी बनाने के लिए कुछ स्थितियां जरूरी हैं। आस-पास का तापमान 18 डिग्री से 45 डिग्री सेंटिग्रेट के बीच होना चाहिए। हवा में नमी 25% से 100% तक होनी चाहिए। इस लिहाज से मुंबई सबसे सटीक शहर है। मशीन को एक घंटा ऑन रखने के बाद पानी का उत्पादन शुरू हो जाता है। मेघदूत नामक कंपनी ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नॉलजी (आईआईसीटी) हैदराबाद के साथ मिलकर यह तकनीक तैयार की है।
अन्य मशीनों से जरा हटके हैं ये मशीनें
रेलवे स्टेशनों पर पहले वाटर वेंडिग मशीनें लगी थीं, जो इन दिनों बंद पड़ी हैं। ये मशीनें भी वाटर वेंडिंग मशीनों जैसी ही हैं, लेकिन तकनीक में बिलकुल अलग हैं। वॉटर वेंडिंग मशीनों से यात्रियों को 2 रुपए में 300 एमएल और 8 रुपए में एक लीटर पानी मिलता था। हवा से बने पानी को चखने के लिए यात्रियों को 300 एमएल के 5 रुपए (7 रुपये कंटेनर सहित), 500 एमएल के 8 रुपए (12 रुपये कंटेनर सहित) और 1 लीटर के लिए 12 रुपए (15 रुपये कंटेनर सहित) खर्च करने होंगे।
डॉ. शिवराज मानसपुरे, मुग्य जनसंपर्क अधिकारी- मध्य रेलवे के मुताबिक मुंबई मंडल के छह स्टेशनों पर 17 मशीनें लगाई गई हैं। रेलवे का मकसद किफायती दरों में यात्रियों को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराना है।
Created On :   18 Jun 2023 8:10 PM IST