- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुलुंड ब्लास्ट आरोपी के परिवार का...
मुलुंड ब्लास्ट आरोपी के परिवार का होगा डीएनए टेस्ट, केरल जाएगी मुंबई क्राइम ब्रांच टीम
- इंटरपोल ने आरोपी को कनाडा में गिरफ्तार किया
- देश के 43वें मोस्ट वांटेड आरोपियों में शुमार है सीएमए बशीर का नाम
- प्रतिबंधित संगठन सिमी का अध्यक्ष भी रहा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (इंटरपोल) ने कनाडा में सीएमए बशीर को हिरासत में लिया है, जो 2003 के मुलुंड ट्रेन धमाके का मुख्य आरोपी हो सकता है। शिनाख्त के लिए इंटरपोल ने मुंबई क्राइम ब्रांच से बशीर के परिवार वालों की डीएनए रिपोर्ट मांगी है। डीएनए रिपोर्ट का मिलान हो गया तो इंटरपोल आरोपी को मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंपेगा। मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट 6 ने एनआईए और सीबीआई की विशेष अदालत में एक याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। क्राइम ब्रांच की टीम अब केरल के अलुवा जाएगी, जहां आरोपी की बहन सुहारा बीवी इब्राहिम कुंजी रहती है। देश के मोस्ट वांटेड आरोपियों में बशीर का नाम 43वें स्थान पर है। वह प्रतिबंधित संगठन इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) का राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुका है।। परिवार के वकील शरीफ शेख ने कहा कि परिजनों से आरोपी का कोई संबंध नहीं है। बम धमाके के बाद से ही वह फरार है। वह किस देश में रहता है, परिवार को इसकी जानकारी नहीं है।
कब हुआ था धमाका
13 मार्च, 2003 को मुंबई उपनगर के मुलुंड स्टेशन के पास ट्रेन में धमाका हुआ था। इसमें 10 लोगो की मौत हुई थी जबकि 70 लोग घायल हुए थे। इस धमाके में सीएमए बशीर का नाम सामने आया था। लेकिन वह फरार हो गया था।
पाकिस्तान में ट्रेनिंग
सीएमए बशीर उच्च शिक्षित है। मुंबई पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई ने इंटरपोल से बशीर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। इसी आधार पर कनाडा में इंटरपोल ने बशीर को हिरासत में लिया है। बशीर 90 के दशक में पाकिस्तान गया था, जहां उसने आईएसआई के कैंप में ट्रेनिंग ली थी।
सरकारी अस्पताल के चिकित्सक से कराए जांच
विशेष अदालत ने क्राइम ब्रांच को आदेश दिया है कि डीएनए टेस्ट सरकारी अस्पताल के चिकित्सक से ही कराएं। कोर्ट ने आरोपी के परिवार को भी सहयोग का निर्देश दिया है। परिवार ने अदालत को बताया कि बशीर के एक भाई कुंजी कादर का 6 मई को निधन हो चुका है।
सऊदी अरब में आतंकी कैंप
बशीर सऊदी अरब में आतंकी कैंप चलाता था। नौजवानों का ब्रेन वाश कर कैंप में शामिल करता था। दुबई, शारजाह, सिंगापुर होते हुए वह कनाडा पहुंच गया। सिमी के गिरफ्तार सदस्यों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बशीर केरल से खाड़ी देशों में गए सिमी के पूर्व कैडर के संपर्क में था।
Created On :   16 Jun 2023 8:20 PM IST