Mumbai News: चुनाव आयोग पर आदित्य ठाकरे का हमला, बोले - यह इलेक्शन नहीं, सलेक्शन चल रहा है

चुनाव आयोग पर आदित्य ठाकरे का हमला, बोले - यह इलेक्शन नहीं, सलेक्शन चल रहा है
  • सुनील शिंदे और श्रद्धा जाधव जैसे लोगों के मतदाता सूची में 7-8 बार नाम हैं दर्ज
  • बोले - यह इलेक्शन नहीं, सलेक्शन चल रहा है

Mumbai News. मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों के लिए 20 नवंबर को जारी हुई प्रारूप मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ियों को लेकर विपक्ष पहले ही राज्य चुनाव आयोग से मुलाकात कर लिखित शिकायत सौंप चुका है। मतदाता सूची को पारदर्शी बनाने के लिए विपक्ष की ओर से अतिरिक्त समय देने की मांग भी की गई है। शिवसेना (उद्धव) विधायक आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे खुद शाखाओं में जाकर मतदाता सूची की जांच कर रहे हैं। कुछ इलाकों में धमकियां देना, पैसों की बोरियां घूमना इस तरह की शिकायतें सामने आ रही हैं। यह चुनाव नहीं, साफ तौर पर सलेक्शन की तैयारी दिख रही है।

क्या-क्या गड़बड़ियां सामने आईं?

  • - प्रारूप मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी है, 20 नवंबर के बाद खुलासा हुआ।
  • - लगभग 14 लाख डुप्लीकेट नाम, जबकि आयोग सिर्फ 11 लाख बता रहा है।
  • - हर वार्ड में 3-4 हजार आपत्तियां पहले ही दर्ज हो चुकी हैं।
  • - 5 लाख 86 हजार नामों पर डुप्लीकेट की मुहर, लेकिन कई असली मतदाताओं के नाम पर कोई निशान नहीं।
  • - सुनील शिंदे, श्रद्धा जाधव जैसे बड़े नेताओं के नाम 7-8 बार दर्ज।
  • - मृत मतदाताओं के नाम हटे नहीं, प्रॉक्सी वोटिंग की आशंका।
  • - 33 हजार नए नाम गलत तरीके से जोड़े गए, जिनमें 1 जुलाई 2025 के बाद तक के रिकॉर्ड शामिल।
  • - कई बीएलओ अपात्र, कुछ पढ़ना-लिखना भी ठीक से नहीं जानते, जांच की जिम्मेदारी ऐसे कर्मचारियों को दी।
  • - मराठी मतदाताओं के नाम सबसे ज्यादा डुप्लीकेट सूची में, बड़ी साजिश की आशंका।
  • - आपत्तियों के लिए कम से कम और 7 दिन बढ़ाने की मांग।

मुंबईकरों के वोट का अधिकार खतरे में

आदित्य ठाकरे ने चेतावनी दी कि अगर चुनाव आयोग ने तुरंत सुधार नहीं किए, तो यह गड़बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि मुंबईकरों के वोटिंग अधिकार को सुरक्षित रखना आयोग की जिम्मेदारी है और वर्तमान स्थिति पर तात्कालिक कार्रवाई आवश्यक है। आदित्य ने चुनाव आयोग से पूछा कि आप क्या कर रहे हैं? यह चुनाव प्रक्रिया नहीं बल्कि सर्कस चल रहा है। यह सब गड़बड़ आपने ही पैदा की है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही इस मुद्दे पर एक बड़ा जन आंदोलन शुरू करेगी।

Created On :   2 Dec 2025 9:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story