Mumbai News: बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन करने आज से राज्य के दौरे पर केंद्र का सर्वेक्षण दल

बाढ़ से हुए नुकसान का आंकलन करने आज से राज्य के दौरे पर केंद्र का सर्वेक्षण दल
केंद्रीय आकलन के बाद होगा राहत पैकेज का ऐलान

Mumbai News राज्य में हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का मूल्यांकन करने के लिए केंद्र सरकार का एक वरिष्ठ अधिकारी दल सोमवार से तीन दिवसीय दौरे पर रहेगा। यह दल राज्य के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करेगा। सूत्रों का कहना है कि इस दल में आठ अधिकारी शामिल हैं, जो 3 नवंबर को पहले मुंबई पहुंचेंगे उसके बाद 4 नवंबर से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा शुरू करेंगे और किसानों एवं नागरिकों को हुए नुकसान की क्षति का निरीक्षण करेंगे। यह दल राज्य सरकार द्वारा केंद्र से मदद मांगने के बाद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का आकलन करेगा। इस साल मराठवाड़ा के आलावा कई जिलों में हुई भारी बारिश ने विकराल रूप ले लिया था। जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे।

कई नदियों ने विकराल रूप ले लिया था। इससे हजारों एकड़ जमीन बह गई थी। तभी से किसान भारी आर्थिक नुकसान से जूझ रहे हैं। राज्य सरकार ने प्रभावित किसानों की मदद के लिए 31 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का राहत पैकेज घोषित किया है। अब इसमें केंद्र सरकार की ओर से भी सहायता शामिल होगी। राज्य के कृषि विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचने वाले केंद्रीय दल में आठ अधिकारी हैं जिनमें कृषि, जल शक्ति मंत्रालय, ग्रामीण विकास विभाग के आलावा कई अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल हैं। यह दल राज्य सरकार द्वारा केंद्र से मदद मांगने के बाद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का आकलन करेगा। ये दल एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की रिपोर्ट के अनुसार कार्य करेगा। कृषि विभाग के एक अधिकारी के अनुसार प्रारंभिक आंकड़े हमने जुटाए हैं, लेकिन वास्तविक स्थिति और नुकसान की गंभीरता का आकलन करने के लिए केंद्रीय दल का दौरा महत्वपूर्ण है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दोनों उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने केंद्र से मदद के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पहले ही मुलाकात की थी। केंद्रीय दल का दौरा यह सुनिश्चित करेगा कि कितने बाढ़ग्रस्त इलाकों में कितने घर क्षतिग्रस्त हुए, कितने एकड़ जमीन बर्बाद हो गई और फिलहाल बिजली, स्कूल एवं स्वास्थ्य केंद्रों का बुनियादी ढांचा क्षतिग्रस्त हुआ है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यह पहले ही जाहिर कर चुके हैं कि राज्य सरकार ने पिछले महीने किसानों को जो मदद का ऐलान किया था, उसके अतिरिक्त केंद्र से राहत पैकेज का ऐलान किया जाएगा।


Created On :   2 Nov 2025 7:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story