- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राकांपा शरद गुट ने बीएमसी चुनाव के...
Mumbai News: राकांपा शरद गुट ने बीएमसी चुनाव के लिए उम्मीदवार फॉर्म बांटने शुरू किए

Mumbai News. आगामी स्थानीय चुनावों की तैयारियों के तहत राकांपा (शरद) ने मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को फॉर्म बांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फॉर्म प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक शरद गुट के प्रदेश कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। राकांपा (शरद) मुंबई अध्यक्ष राखी जाधव ने बताया कि पार्टी ने मुंबई बीएमसी चुनाव को नजदीक आते देख यह प्रक्रिया शुरू की है। जाधव ने कहा कि कोई भी इच्छुक उम्मीदवार एक वार्ड से केवल एक ही आवेदन भर सकता है। यदि कोई व्यक्ति दो वार्डों से चुनाव लड़ना चाहता है तो प्रत्येक आवेदन के लिए अलग शुल्क जमा कर आवेदन भरना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़े -130वें संविधान संशोधन विधेयक के लिए संयुक्त संसदीय समिति गठित, सुप्रिया सुले, माने और निकम बनाए गए सदस्य
राखी जाधव ने कहा कि फॉर्म लेने की प्रक्रिया बीते सोमवार से शुरू हो गई है जबकि जमा करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर है। फॉर्म निर्धारित शुल्क के साथ लिए जा सकते हैं। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग पुरुष 5 हजार रुपए जमा कराकर आवेदन पत्र ले सकते हैं। जबकि इसी वर्ग की महिलाओं को 2 हजार 500 रुपए में यह आवेदन पत्र मिलेगा। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पुरुष और महिला इच्छुक उम्मीदवारों को 2-2 हजार रुपए में आवेदन मिल सकेगा। जाधव ने कहा कि फॉर्म जमा करने के बाद सभी इच्छुक उम्मीदवारों की स्क्रूटनी होगी जिसके बाद साक्षात्कार होगा, उसके बाद ही उम्मीदवारी पर फैसला होगा।
Created On :   12 Nov 2025 8:45 PM IST












