Mumbai News: राज्य चुनाव आयोग ने जारी की 435 दलों की नई सूची जारी, तुतारी हुई चुनाव चिन्हों की सूची से बाहर

राज्य चुनाव आयोग ने जारी की 435 दलों की नई सूची जारी, तुतारी हुई चुनाव चिन्हों की सूची से बाहर
  • राकांपा (शरद) को मिली तुतारी से छुट्टी
  • आयोग ने जारी की 435 दलों की नई सूची जारी

Mumbai News. आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के मद्देनजर महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने मंगलवार को राज्य के 435 पात्र राजनीतिक दलों की आधिकारिक सूची की घोषणा की। इस संबंध में सरकारी राजपत्र 8 नवंबर को प्रकाशित किया गया है। गौरतलब है कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह स्थानीय निकाय चुनावों में भी मशाल और तुरही बजाने वाले व्यक्ति के चुनाव चिन्हों को बरकरार रखा गया है।

राजपत्र में जारी सूची में 5 राष्ट्रीय दल महाराष्ट्र के 5 राज्य स्तरीय दल और अन्य राज्यों के 9 राज्य स्तरीय दल शामिल हैं। साथ ही, चुनाव आयोग में पंजीकृत 416 राजनीतिक रूप से मान्यता प्राप्त दलों की सूची, उनके चुनाव चिन्हों सहित प्रकाशित की गई है। इस सूची में, उद्धव ठाकरे की शिवसेना पार्टी का 'मशाल' चिन्ह, एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी का 'धनुष' चिन्ह, एनसीपी के अजित पवार की पार्टी का "घड़ी' और राकांपा (शरद पवार) का "तुरही बजाता हुआ आदमी', सभी चार चिन्हों को उनके नामों के साथ अलग से जगह दी गई है। गौरतलब है कि आयोग ने स्पष्ट किया है कि दोनों राजनीतिक दलों के चिन्हों और नामों के विवाद पर अंतिम फैसला सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर निर्भर करता है।

राकांपा (शरद) को मिली तुतारी से छुट्टी

अदालत के आदेश के बाद, आयोग ने "तुरही बजाते हुए आदमी' का चुनाव चिन्ह राकांपा (शरद पवार) को दे दिया। जबकि इससे मिलता जुलता चुनाव चिन्ह तुतारी को चुनाव चिन्हों की सूची से बाहर कर दिया गया है। बता दें कि राकांपा में बगावत व पार्टी में टूट के बाद शरद पवार के नेतृत्व वाले राकांपा(शरद) को लोकसभा चुनाव के लिए नया चुनाव चिन्ह "तुतारी बजाता आदमी' मिला था।

इस चुनाव में उतरे दूसरे निर्दलीय उम्मीदवारों को इससे मिलता जुलता चुनाव चिन्हे तुतारी आवंटित होने से शरद गुट के कई उम्मीदवारों को लोकसभा चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा था। इसके चलते सतारा सीट से राकांपा (शरद) उम्मीदवार शशिकांत शिंदे को हार का सामना करना पड़ा जबकि बीड से इसी पार्टी के उम्मीदवार बजरंग सोनावणे हारते-हारते बचे थे। इसके बाद शरद पवार की पार्टी ने आयोग को पत्र लिख कर तुतारी चुनाव चिन्ह को हटाने की मांग की थी।

Created On :   12 Nov 2025 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story