- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- नगर पंचायत-नगर परिषद चुनाव परिणाम...
Mumbai News: नगर पंचायत-नगर परिषद चुनाव परिणाम रोक पर उद्धव का तंज, चुनाव आयोग और अदालत पर न बोलना ही बेहतर

- दगाबाज भाजपा को सबक सिखाने के लिए महाविकास आघाडी की स्थापना की
- चुनाव परिणाम रोक पर उद्धव का तंज
Mumbai News. महाराष्ट्र में नगर पंचायत और नगर परिषद चुनावों के नतीजे 21 दिसंबर तक टले तो इस पर शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने तंज कसा है। ठाकरे ने मातोश्री पर पक्ष प्रवेश के एक कार्यक्रम में इस मामले पर कहा कि चुनाव आयोग और न्यायालय पर न बोलना ही बेहतर है। उन्होंने कहा कि हवा में प्रदूषण है, लेकिन राजनीति में उससे ज्यादा प्रदूषण फैल चुका है। आज सत्ता के लिए हर तरह की सौदेबाजी और लाचारी चल रही है। ठाकरे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि दगाबाज भाजपा को सबक सिखाने के लिए ही हमने महाविकास आघाडी की स्थापना की।
यह भी पढ़े -ठाणे में रास्ते पर गड्ढों और अधूरे कंस्ट्रक्शन से 18 लोगों की गई जान मामले में सरकार-टीएमसी -एमएमआरडीए को नोटिस
उद्धव ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से लगातार शिवसैनिक घर वापस आ रहे हैं। जिन्होंने हमारे खिलाफ दुष्प्रचार किया था, वे भी अब लौट रहे हैं। सभी का स्वागत है, शिवसेना परिवार बड़ा हो रहा है। उद्धव ने आरोप लगाया कि भाजपा और शिंदे गुट ने उनके खिलाफ झूठा प्रचार किया, लेकिन आज वही लोग कांग्रेस नेताओं के साथ तस्वीरें खिंचवा रहे हैं। उद्धव ने शिंदे का नाम लिए बगैर कहा कि मुझे गालियां देने वाले आज सोनिया गांधी के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। दरअसल शिंदे का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका फोटो सोनिया और राहुल गांधी के साथ लगा हुआ है।
यह भी पढ़े -बिजली कंपनियों को शेयर बाजार में सूचीबद्ध करेगी सरकार, क्लीन गोदावरी बांड एनएसई में सूचीबद्ध, वीआईपी सुरक्षा पर समिति को अधिकार
उद्धव ठाकरे ने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि भगवा पवित्र है। उस पर कोई चित्र न छापें। मशाल लेकर आगे बढ़ो, उसका तेज सारी नकारात्मकता को जला देगा। उद्धव ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे दूसरी पार्टियों की तरह गलतियां न दोहराएं और शिवसेना की मूल विचारधारा को संजोकर रखें। उन्होंने कहा कि जब भाजपा ने हमसे दगाबाजी की तो हमने दगाबाज भाजपा को सबक सिखाने के लिए महाविकास आघाडी की स्थापना की।
Created On :   2 Dec 2025 10:37 PM IST












