सुप्रीम कोर्ट: शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष-बाण पर किस गुट का होगा अधिकार, 21 जनवरी को अंतिम सुनवाई

शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष-बाण पर किस गुट का होगा अधिकार, 21 जनवरी को अंतिम सुनवाई
  • शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष-बाण पर किस गुट का अधिकार
  • 21 जनवरी को अंतिम सुनवाई

New Delhi News. महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव की समाप्ति के बाद ही शिवसेना के चुनाव चिन्ह ‘धनुष-बाण’ पर किस गुट का अधिकार है, इस पर अंतिम फैसला होगा। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को शिवसेना (उद्धव) की याचिकाओं पर 21 जनवरी को अंतिम सुनवाई करेगा। 22 जनवरी को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से संबंधित इसी तरह के विवाद पर भी सुनवाई होगी। शिवसेना (उद्धव) ने निर्वाचन आयोग के उस फैसले को शीर्ष न्यायालय में चुनौती दी है, जिसमें एकनाथ शिंदे गुट को ‘धनुष-बाण’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

न्यायाधीश सूर्यकांत और न्यायाधीश जॉयमाल्या बागची की पीठ ने बुधवार को कहा कि वह 21 जनवरी से शिवसेना चुनाव चिन्ह विवाद पर सुनवाई शुरू करेगी। पीठ ने कहा कि इसके बाद 22 जनवरी को राकांपा से संबंधित इसी तरह के विवाद पर भी सुनवाई होगी, क्योंकि दोनों ही मामलों में काफी समानता है।

कोर्ट ने राजनीतिक दलों के हर गुट की दलील सुनने के लिए तीन-तीन घंटे का समय भी निर्धारित किया है। उद्धव ठाकरे गुट की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता देवदत्त कामत ने कोर्ट के समक्ष अपनी दलील में कहा कि महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं, इसलिए इस मामले की तत्काल सुनवाई की आवश्यकता है। इस पर न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा कि भारत में राजनीतिक दल हमेशा चुनावी माहौल में रहते हैं, चाहे वे राष्ट्रीय चुनाव हों, विधानसभा या फिर स्थानीय निकाय चुनाव हों।

Created On :   12 Nov 2025 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story