- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अजित की दशहत के कारण उन्हें राकांपा...
अजित की दशहत के कारण उन्हें राकांपा में कोई गद्दार नहीं कहता- गुलाबराव पाटील
- गुलाबराव पाटील का निशाना
- दशहत के कारण अजित को कोई गद्दार नहीं कहता
डिजिटल डेस्क, मुंबई. प्रदेश के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील ने कहा कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार के राज्य सरकार में शामिल होने के बाद शिवसेना (शिंदे) को एक फायदा हुआ है। अब शिवसेना (शिंदे) के मंत्रियों और विधायकों को कोई गद्दार और खोके नहीं कहता है। उपमुख्यमंत्री अजित की पता नहीं क्या दशहत है? उन्हें राकांपा का एक भी कार्यकर्ता गद्दार नहीं कहता। शुक्रवार को वर्ली में आयोजित महायुति की बैठक में पाटील ने कहा कि जब हम लोगों ने शिवसेना में बगावत की थी तो राकांपा (अविभाजित) सहित दूसरे विपक्ष के दलों के विधायक और नेता हम लोगों को गद्दार कहते थे और खोके (पैसा) लेने का आरोप लगाते थे। पाटील ने कहा कि मैं मां की कसम खाकर कहता हूं कि जब भी हम लोग घर से बाहर निकलते थे, तब पीठ के पीछे केवल गद्दार और खोके की आवाज सुनाई पड़ती थी। लेकिन उपमुख्यमंत्री अजित के सरकार में शामिल होने के बाद विपक्ष ने शिवसेना (शिंदे) के मंत्रियों को कोई गद्दार और खोका कहना बंद कर दिया है।
Created On :   2 Sept 2023 9:27 AM IST