महिला वकील के साथ एंटॉप हिल पुलिस स्टेशन में मारपीट की जांच के आदेश

महिला वकील के साथ एंटॉप हिल पुलिस स्टेशन में मारपीट की जांच के आदेश
  • माटुंगा विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त को सौंपी गई जांच
  • परिमंडल-4 के डीसीपी प्रशांत कदम अदालत में हुए पेश
  • वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नसिर कुलकर्णी पर एक महिला वकील को पीटने का आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नासिर कुलकर्णी के एंटॉप हिल पुलिस स्टेशन में महिला वकील के साथ मारपीट करने के मामले में जांच का आदेश दिया है। माटुंगा पुलिस विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त संजय नाना जगताप को जांच सौंपी गई है। गुरुवार को परिमंडल-4 के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रशांत कदम अदालत में पेश हुए। एंटॉप हिल पुलिस स्टेशन की वारदात के दिन की 7 सीसीटीवी कैमरे को अदालत के संज्ञान में लाया गया। मामले की अगली सुनवाई 3 जुलाई को रखी गई है।

न्यायमूर्ति रेवती मोहिते ढेरे और न्यायमूर्ति गौरी गोडसे की खंडपीठ के समक्ष गुरुवार को वकील साधना यादव और हरिकेश मिश्रा के साथ एंटापहिल पुलिस स्टेशम में मापीट के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता की ओर से पेश अधिवक्ता उदय वारुंजकर ने दलील दी कि सीसीटीवी कैमरे के साथ छेड़छाड़ किया जा सकता है। उन्होंने अदालत की देखरेख में मामले की जांच करने की मांग की। खंडपीठ ने कहा कि डीसीपी की देखरेख में माटुंगा पुलिस विभाग के एसीपी पूरे मामले की जांच करें। 3 जुलाई को अगली सुनवाई पर प्राथमिक जांच रिपोर्ट पेश की जाए। अदालत में पेश किए गए 7 सीसीटीवी कैमरे में छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। डीसीपी प्रशांत कदम ने अदालत को जांच निष्पक्ष होने का भरोसा दिलाया और बताया कि वारदात के बाद ही एंटापहिल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नासिर कुलकर्णी का तबादला ट्रैफिक पुलिस में कर दिया गया है।

याचिकाकर्ता के मुताबिक 18 मई को दोपहर 2 बजे के आसपास वकील साधना यादव ने अपने कार्यालय में एक सामान्य शौचालय के उपयोग को लेकर दो व्यक्तियों से हुए झगड़े की शिकायत पुलिस हेल्पलाइन पर किया। जब वह अपने सहयोगी के साथ दो व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए एंटापहिल पुलिस स्टेशन गईं, तो ड्यूटी पर मौजूद तैनात वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कुलकर्णी ने उनके साथ मारपीट किया।

पुलिस ने उन्हें गैरकानूनी तरीके से कई घंटों तक पुलिस स्टेशन में हिरासत में रखा। पीड़िता ने एंटापहिल पुलिस स्टेशन में नासिर कुलकर्णी के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत की। जब पुलिस ने कुलकर्णी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया, तो हाईकोर्ट में याचिका दायर किया और आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अदालत ने याचिका पर सुनवाई करते हुए डीसीपी को तलब किया था।

Created On :   22 Jun 2023 9:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story