बड़ा खुलासा: दुबई में हुई डी गैंग की ड्रग्स पार्टियों में शामिल हुई थी बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां, शेख ने पूछताछ में उगले नाम

दुबई में हुई डी गैंग की ड्रग्स पार्टियों में शामिल हुई थी बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां, शेख ने पूछताछ में उगले नाम
  • श्रद्धा कपूर, जीशान सिद्दीकी, नोरा फ़तेही, अब्बास मस्तान के नाम आए सामने
  • भारत में डी गैंग का ड्रग्स कारोबार संभालने वाले सलीम डोला के राइट हैंड सालिम शेख ने उगले नाम
  • देश और विदेश में ड्रग्स पार्टियां आयोजित करने और उसमें ड्रग्स मुहैया कराने का काम शेख ही करता था
  • एएनसी जल्द भी इन हस्तियों को पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी में

Mumbai News. दिवाकर सिंह. बॉलीवुड, राजनीति और अंडरवर्ल्ड के बीच ड्रग्स का गहरा गठजोड़ एक बार फिर बेनकाब हो गया है। मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी नार्कोटिक्स सेल (एएनसी) द्वारा गिरफ्तार किए गए डी गैंग के ड्रग्स कारोबार के सर्वेसर्वा सलीम डोला के राइट हैंड मोहम्मद सालिम सुहेल शेख़ ने पुलिस की पूछताछ में बहुत ही सनसनीखेज खुलासा किया है। इस खुलासे ने पूरे देश में खलबली मचा दी है। एएनसी की पूछताछ में शेख़ ने बताया है कि वह दुबई और देश में डी गैंग और सलीम डोला के कहने पर उसने कई ड्रग्स पार्टियां आयोजित की थी। इन ड्रग्स पार्टियों में बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हुई थीं। इस पूछताछ में शेख ने इन हस्तियों में से कई के नाम भी पुलिस के सामने उगले हैं, जिसमें शक्ति कपूर की बेटी व अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, उनके भाई सिद्धार्थ कपूर, एनसीपी (अजीत गुट) के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी, हसीना पारकर का बेटा अलीशाह पारकर, लोका, मशहूर डीजे ओरी उर्फ ओरहान और निर्माता निर्देशक अब्बास मस्तान समेत कई अन्य हस्तियों का नाम शामिल है। वह इन पार्टियों में शामिल होकर इसमें आई हुई बॉलीवुड हस्तियों और अन्य मेहमानों को खुद ड्रग्स की सप्लाई करता था। जांच में पता चला है कि यह पार्टियां सलीम डोला का बेटा ताहिर डोला आयोजित करता था, जिसे इसी वर्ष अगस्त में दुबई से प्रत्यर्पित करके लाया गया है। बॉलीवुड हस्तियां न सिर्फ देश में मुंबई और गोवा में हुई ड्रग पार्टियों में शामिल होते थे, बल्कि कुछ पार्टियां दुबई और थाईलैंड में भी आयोजित की गई थीं।


शेख से पूछताछ में पता चला है कि ये सभी बॉलीवुड हस्तियां वर्ष 2020-21, 2021- 22 और 2022-23 में दुबई और देश के कुछ हिस्सों में आयोजित की गई ड्रग्स पार्टियों में न सिर्फ शामिल हुई थी, बल्कि पार्टी में एमडी, हशीश जैसे ड्रग्स का सेवन भी किया था। शेख़ ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसने इन पार्टियों में स्वयं शामिल होकर ड्रग्स सप्लाई करने का काम सलीम डोला के कहने पर ही किया था। शेख़ के इस खुलासे के बाद अब ये बॉलीवुड हस्तियां क्राइम ब्रांच के रडार पर आ गई हैं। मुंबई क्राइम ब्रांच जल्द ही इन सभी नामों को समन जारी कर बयान दर्ज करेगी। इतना ही नहीं, देश में और किन किन जगहों पर ये पार्टियां आयोजित हुईं, उसकी भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है। इसके पहले वर्ष 2020- 21 में सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में भी एनसीबी के तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने भी श्रद्धा कपूर से पूछताछ की थी। इस मामले में एनसीबी के आरोप पत्र का का अब तक अता पता नहीं है। क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या इन पार्टियों में किसी अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर की भूमिका रही है। इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि इन महंगी और भव्य पार्टियों के पीछे का वित्तीय स्रोत क्या था और क्या इसमें बॉलीवुड के कुछ और बड़े नाम शामिल हैं। क्राइम ब्रांच सूत्रों का कहना है कि इस नेटवर्क की गहराई तक जांच जरूरी है, क्योंकि यह मामला न केवल ड्रग्स तस्करी से जुड़ा है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय लेनदेन और संभावित हवाला नेटवर्क से भी संबंधित हो सकता है।


इस केस की शुरुआत 3 अगस्त 2022 को हुई, जब मुंबई सेंट्रल इलाके में पुलिस ने मोहम्मद शाहरुख मोहम्मद शफी शेख (28) को 995 ग्राम मेफेड्रोन के साथ गिरफ्तार किया था। जांच में खुलासा हुआ कि शाहरुख ने यह ड्रग्स फज़ले सिद्दीकी नामक सप्लायर से खरीदी थी। इसके बाद सिद्दीकी को भी गिरफ्तार किया गया। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी शाहरुख दुबई जाकर अपने नेटवर्क के लोगों शोएब, शेरा और सालिम से मिलने की फिराक में था। इसके लिए उसने फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर पासपोर्ट बनवाया, जिसकी व्यवस्था आरोपी सालिम और उसके साथी शारीब अंसारी ने की थी। शारीब अंसारी को पुलिस ने 12 नवंबर 2025 को गिरफ्तार किया।आरोपियों से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि सांगली जिले में सलीम डोला और उसके बेटे ताहेर डोला ने वर्ष 2021 में एक गुप्त एमडी ड्रग्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू की थी। वहीं से यह ड्रग्स मुंबई और अन्य शहरों में सप्लाई किया जाता था। आरोपी सलमान उर्फ शेरा को 2 नवंबर 2025 को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया, जबकि आरोपी सालेम को 5 नवंबर 2025 को पकड़ा गया, जबकि फरार आरोपी सलीम डोला,मुस्तफा उर्फ रे और गोविंद सुनार की तलाश जारी है।

Created On :   14 Nov 2025 4:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story