उद्धव को परिवार क्यों छोड़ रहा है, करना होगा आत्म परीक्षण

उद्धव को परिवार क्यों छोड़ रहा है, करना होगा आत्म परीक्षण
श्रीकांत शिंदे ने कहा-आने वाले समय में उनकी पार्टी में नगरसेवकों की संख्या बढ़ने वाली है

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना (उद्धव गुट) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिंदे गुट और भाजपा पर उनकी पार्टी के नेताओं को एक-एक कर तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें सभी बेरोजगार लोगों को एक साथ ले लेना चाहिए। जिस पर अब शिंदे गुट के सांसद श्रीकांत शिंदे ने जवाब दिया है। श्रीकांत ने कहा कि उद्धव ठाकरे को चिंता करने की जरूरत नहीं है हमारे पास हर कोई एक एक करके ही आने वाला है। श्रीकांत शिंदे ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि आने वाले समय में उनकी पार्टी में पदाधिकारियों और नगरसेवकों की संख्या बढ़ने वाली है। श्रीकांत ने ठाकरे का नाम लिए बगैर कहा कि उन्हें पता चला है कि किसी ने कहा था कि जो एक-एक करके नेताओं को लेते हो उन्हें एक साथ ले लो। जिस पर श्रीकांत ने कहा कि उन्हें उसकी चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि वह सभी एक-एक करके यहां आएंगे। श्रीकांत ने कहा कि उद्धव को पहले यह देखना चाहिए कि लोग आपका परिवार क्यों छोड़ रहे हैं? सबसे पहले आपको इसका आत्म परीक्षण करना होगा। गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने रविवार को भाजपा और शिंदे गुट पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनकी तमाम कोशिशों के बावजूद शिवसेना कभी खत्म नहीं होगी। ठाकरे ने कहा था कि हर रोज एक-एक कार्यकर्ता को शिंदे गुट ले रहा है लिहाजा उन्हें सभी बेरोजगार लोगों को एक साथ ले लेना चाहिए।

Created On :   1 Aug 2023 11:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story