- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के...
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के आवेदन की समय सीमा 3 दिन और बढ़ी
By - Bhaskar Hindi |1 Aug 2023 11:13 AM IST
किसान 3 अगस्त तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का ऑनलाइन भुगतान करने की समय सीमा तीन दिन और बढ़ा दी है। कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने कहा कि पिछले कई दिनों से उन्हें कुछ स्थानों पर तकनीकी दिक्कतों की जानकारी मिल रही थी जिसके चलते किसान फसल बीमा योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे थे। यही कारण है कि सरकार ने इस योजना की समय सीमा और तीन दिन बढ़ाने का फैसला किया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में भाग लेने के लिए एक रुपए में फसल बीमा आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक थी। अभी तक प्रदेश में 1 करोड़ 50 लाख से अधिक किसान इस योजना के तहत आवेदन कर चुके हैं।
Created On :   1 Aug 2023 11:13 AM IST
Tags
Next Story