कार्रवाई: 14 स्थानों पर पीओपी विक्रेताओं के यहां छापा, 103 मूर्तियां जब्त

14 स्थानों पर पीओपी विक्रेताओं के यहां छापा, 103 मूर्तियां जब्त
मध्य नागपुर के भावसार चौक, चितार ओली, टेलिफोन एक्सचेंज चौक में दबिश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। ‘श्री’ के आगमन की तैयारियां शहर में जोर-शोर से चल रही है। बाजार भी सजे हैं। फिलहाल पीओपी मूर्तियों पर सख्ती बरतते हुए प्रशासन ने इस पर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन मनपा के दावों और प्रतिबंध को नजरअंदाज करते हुए पीओपी की हजारों मूर्तियां शहर में अलग-अलग रास्तों से दाखिल हो गई हैं। दुकान लगते ही यह अब धीरे-धीरे सामने आने लगी हैं। ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ मनपा ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। मंगलवार को मध्य नागपुर के भावसार चौक, चितार ओली, टेलिफोन एक्सचेंज चौक में 14 विक्रेताओं पर छापे मारकर इनसे 103 पीओपी की मूर्तियां जब्त की गई हैं। मूर्तियां जब्त करने के साथ प्रत्येक से 10-10 हजार रुपए का जुर्माना, कुल 1 लाख 40 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। मनपा आयुक्त व प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी के मार्गदर्शन और पुलिस उपायुक्त श्वेता खेडीकर के सहकार्य से कार्रवाई की गई।

मुहिम जारी रहेगी

प्रतिबंधित पीओपी मूर्तियों की बिक्री पर रोक लगे, इस दृष्टि से नागपुर महानगरपालिका ने मूर्ति बिक्री स्थलों की जांच मुहिम शुरू की है। मनपा के घनकचरा व्यवस्थापन विभाग के उपायुक्त डॉ. गजेंद्र महल्ले के नेतृत्व में एनडीएस टीम के जवान, पारंपरिक मूर्तिकार संघ के प्रतिनिधि व पुलिस विभाग के संयुक्त रूप से मूर्ति जांच मुहिम चलाई जा रही है। पारंपरिक मूर्तिकार संघ के प्रतिनिधि की ओर से मूर्तियों की जांच कर मिट्टी अथवा पीओपी है या नहीं? इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। पीओपी मूर्ति दिखाई देने पर तत्काल मूर्ति जब्त कर संबंधित पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है।

जांच में पुष्टि

मंगलवार को टेलिफोन एक्सचेंज चौक, भावसार चौक, चितारओली क्षेत्र में मूर्तियों की जांच की गई। इस दौरान 14 स्थानों पर पीओपी मूर्ति की बिक्री होने की पुष्टि हुई। इन सभी विक्रेताओं पर कार्रवाई कर कुल 103 मूर्तियां जब्त की गईं। स्वच्छता विभाग के विभागीय अधिकारी रोहिदास राठोड, गांधीबाग जोन के सुरेश खरे, नवकिसन शेंडे, लोकेश बासलवार, आशीनगर जोन के रोशन जांभुलकर, एनडीएस के संजय खंडारे, गणेशपेठ पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक महेद्र आंभोरे की टीम कार्रवाई की। इस दौरान पारंपारिक मूर्तिकार सुरेश पाठक व चंदन प्रजापति प्रमुखता से उपस्थित थे।

Created On :   13 Sept 2023 10:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story