- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- News impact : सीबीआई ने जीएसटी...
News impact : सीबीआई ने जीएसटी अधीक्षक के खिलाफ दर्ज किया मामला
डिजिटल डेस्क, मुंबई, आशीष सिंह। इस मामले में सीबीआई ने सेंट्रल जीएसटी अधीक्षक धीरेन्द्र कुमार के लिए पैसे लेने वाले शख्स अमृतलाल शंखाला और बबन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। सीबीआई बनाम सेंट्रल जीएसटी के इस मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर कई मायनों में अपनी सफाई देने की कोशिश लगती है। इसमें सेंट्रल जीएसटी के एंटी इवेजन विंग के अधीक्षक धीरेन्द्र कुमार समेत बाकी आरोपियों को फरार बताया गया है। वहीं, सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर पर सेंट्रल जीएसटी विभाग में अंदरुनी तौर पर शंका जताई जा रही है।
दोस्त के कहने पर शिकायत दर्ज करवाई
20 अप्रैल 2023 को कांदिवली के रहने वाले बिजनेसमैन जितेंद्र लुनावत ने दोस्त अर्पित जगेतिया के कहने पर में सीबीआई में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के मुताबिक, अर्पित जगेतिया सोने की खरीद-फरोख्त करते हैं। सर्राफा बाजार में श्री बुलियन और कुछ कंपनियों के आपसी लेन-देन की अनियमितता को लेकर सेंट्रल जीएसटी में उनका एक मामला चल रहा है। सेंट्रल जीएसटी के अधीक्षक धीरेन्द्र कुमार ने उन्हें जेल में डालने की धमकी देकर रिश्वत के तौर पर एक करोड़ रुपए की डिमांड की।
वाट्सएप कॉल के बाद डील
बिजनेसमैन जितेन्द्र लुनावत को 20 अप्रैल को रात 8 बजे के करीब अर्पित जगेतिया का वाट्सएप कॉल आया। जगेतिया ने एक 1 करोड़ की डिमांड की बात बताई। आखिरकार, 50 लाख में डील हुई। जितेंद्र लुनावत ने इस वाट्सएप कॉल की रिकॉर्डिंग अपने दूसरे फोन से कर ली थी। उन्होंने इसकी जानकारी सीबीआई को दी। सीबीआई के मुताबिक, जितेंद्र लुनावत 25 लाख रुपए लेकर बताए गए स्पाट पर पहुंचे, जहां अचानक एक बाइक सवार उनके पास आया और वह जितेंद्र लुनावत के हाथ से पैसे कर गायब हो गया। लेकिन सीबीआई ने उस बाईक का नंबर दर्ज कर लिया था।
न पैसे मिले, न ही अधीक्षक
सीबीआई टीम ने सेंट्रल जीएसटी के चर्चगेट स्थित दफ्तर से सीसीटीवी फुटेज जब्त किए और अर्पित जगेतिया के खिलाफ जारी किए गए समन की कॉपी बरामद की। सीबीआई की दूसरी टीम ने धीरेन्द्र कुमार की तलाश में उसके घर पर रेड की, लेकिन सीबीआई को वहां से न तो पैसे मिले और न ही अधीक्षक धीरेन्द्र कुमार।
भिवंडी में शंखाला के घर पहुंची सीबीआई
बाइक नंबर के आधार पर सीबीआई को पता चला कि बाइक एंटॉप हिल में मुकेश ज्वेलर्स को चलाने वाले अमृतलाल शंखाला ज्वेलर की है, जो भिवंडी में रहता है। सीबीआई की टीम शंखाला के घर पहुंची, लेकिन वह घर पर नहीं था। पत्नी ने पूछताछ में बताया कि शंखाला 21 अप्रैल को तड़के सुबह घर आए और पत्नी को बताया कि सेंट्रल जीएसटी के अघीक्षक धीरेन्द्र कुमार के कहने पर अमृतलाल शंखाला और उनकी ज्वेलरी शॉप में काम करनेवाले बबन ने 20 अप्रैल की रात को एक शख्स से 25 लाख रुपए लिए थे, लेकिन अब सीबीआई अब उनके पीछे पड़ गई है।
Created On :   5 May 2023 10:16 PM IST