24 करोड़ की ड्रग्स, विदेश में माफिया

24 करोड़ की ड्रग्स, विदेश में माफिया
  • बड़ी-बड़ी पार्टियों में खपत
  • 24 करोड़ की ड्रग्स जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर. एयरपोर्ट पर पकड़ी गई 24 करोड़ की एम्फेटामिन ड्रग्स मामले की जांच राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) दिल्ली कर रहा है। मामले का खुलासा भले ही यहां हुआ है, लेकिन इस मामले की व्याप्ति व इसमें जुड़ रहे देश-विदेश के तारों को देखते हुए जांच दिल्ली से हो रही है। मामले में अब तक दो आरोपियों की ही गिरफ्तारी हुई है, लेकिन इनके साथी देश के बाहर बैठे होने की खबर है। देश के बाहर बैठे ड्रग्स माफिया को भी घेरने की तैयारी है। जांच केनिया के नैरोबी तक पहुंच सकती है। दिल्ली कार्यालय में बैठे अधिकारी मामले का इंटरनेशनल कनेक्शन खंगाल रहे हैं।

बरती जा रही गोपनीयता

याद रहे डीआरआई नागपुर ने डॉ. बाबा साहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल नागपुर पर दुबई से आए दीपक नामक आरोपी से 24 करोड़ से अधिक की ड्रग्स बरामद की थी। पूछताछ में दीपक ने जो जानकारी दी थी, उसके आधार पर दिल्ली के सुभाष नगर से एक नाइजीरियन की भी गिरफ्तारी हुई थी। डीआरआई पूरे मामले को लेकर बेहद गोपनीयता बरत रही है। नैरोबी ड्रग्स के लिए बदनाम है। दीपक नैरोबी से पहले दुबई आैर दुबई से नागपुर पहुंचा था। उसे भरोसा था कि दुबई से नागपुर आने पर कोई संदेह नहीं करेगा। डीआरआई ने 3.07 किलो -"एम्फेटामिन’ ड्रग्स बरामद की थी, जिसकी कीमत 24 करोड़ से अधिक बताई गई।

बड़ी-बड़ी पार्टियों में खपत

यह मामला सामने आने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि विदेश से ड्रग्स यहां पहुंचती है और यहीं से देशभर में हाई प्रोफाइल पार्टियों तक पहुंचती है। दिल्ली, मुंबई समेत देश के महानगरों में बड़ी-बड़ी पार्टियां होती हैं। नागपुर में पकड़ी गई ड्रग्स पैडलर के माध्यम से दिल्ली में जाने वाली थी। महानगरों की पार्टियों में महंगी ड्रग्स का सेवन होने के मामले कई बार सामने आ चुके हैं।

पहुंचना आसान नहीं

पूरे मामले पर गृह मंत्रालय की नजर है। पूरे मामले को लेकर एक सिंडिकेट है, जिसके लोग देश व बाहर फैले हुए हैं। बाहर बैठे लोगों की जानकारी डीआरआई को मिल रही है, लेकिन उन तक पहुंचना आसान नहीं है। सरकार की अनुमति के बाद ही जांच दल सात समुंदर पार जा सकेगा।

Created On :   9 Sept 2023 6:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story