- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बारिश में रहें सतर्क - आपला दवाखाना...
बारिश में रहें सतर्क - आपला दवाखाना में 12 साल से कम आयु के 50 फीसदी मरीज मिल रहे
- डिहाइड्रेशन के सर्वाधिक मरीज
- आपला दवाखाना में 12 साल से कम आयु के 50 फीसदी मरीज
- बारिश में सतर्क रहने की जरूरत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी व जिले में शुरू हो चुके आपला दवाखाना में आने वाले मरीजों में 50 फीसदी मरीज वायरल फीवर से ग्रस्त पाए जा रहे हैं। इनमें भी बच्चों का प्रमाण 50 फीसदी है। शहर में एक दवाखाने में औसत 40 मरीज आ रहे हैं। इनमें आधे मरीजों की आयु 12 साल से कम है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 11 दवाखाने हैं। यहां हर रोज औसत आनेवाले 150 मरीजों में आधे मरीज डिहाइड्रेशन से पीड़ित पाए जा रहे हैं।
स्कूल शुरू होने के बाद बढ़ी बच्चों की संख्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले में मई महीने से शहर व ग्रामीण में कुल 12 स्थानों पर आपला दवाखाने शुरू किए गए हैं। इनमें से एक दवाखाना शहर के गोरले ले-आउट में शुरू किया गया हैं। यहां हर रोज औसत 40 मरीज आते हैं। बरसात के दिनों में यहां डिहाइड्रेशन, डायरिया, गैस्ट्रो के मरीजों की संख्या बढ़ी है। कुल मरीजों में 50 फीसदी मरीज बरसात के कारण होने वाली बीमारियों से ग्रस्त पाए जा रहे हैं। इनमें भी आधे मरीज स्कूली बच्चे बताए गए हैं। इनकी आयु 12 साल से कम है। स्कूल शुरू होने के बाद यह प्रमाण बढ़ा है। मच्छरों का प्रकोप के चलते संक्रमण हो जाता है। इस कारण डिहाइड्रेशन जैसी समस्या हो रही है। वहीं पीने के पानी की अशुद्धता के चलते भी बीमारियां होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। इसके अलावा सर्दी, खांसी, बुखार, बदनदर्द के मरीजों की संख्या अधिक बताई जा रही है।
ग्रामीण में हर रोज औसत 150 मरीज : ग्रामीण क्षेत्र में हिंगना, कामठी, कुही, मौदा, वाड़ी, मोवाड, पारशिवनी, रामटेक, खापा, उमरेड व भिवापुर आदि 11 स्थानों पर आपला दवाखाना शुरू हो चुके हैं। यहां हर रोज औसत 150 मरीज आते हैं। शहर के आपला दवाखाने जैसी स्थिति ग्रामीण में भी बताई जा रही है। यहां भी आधे मरीज डिहाड्रेशन से ग्रस्त आ रहे हैं। सरकार ने राज्य भर में स्वास्थ्य सेवा का विस्तार करने के 1 मई से ‘बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना’ शुरू किए है। योजना के पहले चरण में नागपुर जिले को शामिल किया गया है। यहां स्वास्थ्य से संबंधित विविध सेवाएं जांच, उपचार व औषधि मुफ्त में दी जा रही है। अन्य बड़ी बीमारियों के संबंध में विशेषज्ञों डॉक्टरों की सेवा ली जाती है। यहां आने वाले मरीजों को दवाओं की खरीदी के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत वित्त आयोग की तरफ से 40 लाख रुपए की निधि प्राप्त होने की जानकारी सूत्रों ने दी है। इसके अलावा जिला नियोजन समिति व जिला परिषद के स्वास्थ विभाग की तरफ से दवाएं उपलब्ध करा दी जाएगी।
Created On :   9 July 2023 4:44 PM IST