- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने के...
सख्ती: सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी करने के 77 मामले दर्ज
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगरपालिका के उपद्रव शोध पथक ने सार्वजनिक स्थानों पर कचरा डालने, प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग का इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई करते हुए 77 मामले दर्ज किए और 51,700 रुपए दंड वसूल किया। इस दौरान पथक ने हाथगाड़ी, स्टॉल्स, पानठेले, फेरीवाले समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कचरा डालने के 32 मामले दर्ज किए और 12,800 रुपए, सड़क, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थानों पर कचरा डालने के 3 मामले समेत मॉल, उपहारगृह, लॉजिंग, बोर्डिंग, होटल, सिनेमाहॉल, मंगल कार्यालय, कैटरर्स सर्विस प्रोवाइडर के कचरा डालने के 3 मामलों में 6,000 रुपए दंड वसूल किया गया। इसके अलावा सड़क पर मंडप, कमान, स्टेज लगाकर यातायात बाधित करने के 9 मामलों में 16,500 रुपए का दंड वसूल किया।
5 प्रतिष्ठानों से 30 हजार दंड वसूल
उपद्रव शोध पथक ने सोमवार को 5 प्रतिष्ठानांे से 30 हजार रुपए का दंड वसूल किया। इनमें सतरंजीपुरा जोन के इतवारी में रमेश प्लास्टिक को प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग बेचने पर 5 हजार रुपए और करीम कान्ट्रेक्टर से सड़क पर निर्माणकार्य सामग्री डालने पर 10 हजार रुपये दंड वसूल किया गया। साथ ही गांधीबाग जोन के इतवारी स्थित चंदू किराना स्टोर्स और तीन नल चौक के नरेन्द्र किराना स्टोर्स को प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल करने पर प्रत्येक से 5-5 हजार रुपए दंड वसूल किया गया। इसी प्रकार धंतोली जोन के चिंचभवन स्थित भोयर रेस्टाेरेंट से रास्ते पर कचरा डालने पर लेकर 5 हजार रुपए का दंड वसूल किया गया।
Created On :   3 Oct 2023 1:31 PM IST