- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ग्रापं को शिक्षक स्वयंसेवक नियुक्ति...
अवसर: ग्रापं को शिक्षक स्वयंसेवक नियुक्ति का अधिकार
डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिला परिषद स्कूल शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। जिला परिषद सेस फंड से 99 शिक्षक स्वयंसेवकों की 11 महीने के अनुबंध पर नियुक्ति की गई है। उसी के तर्ज पर आर्थिक रूप से सक्षम ग्राम पंचायतों को आवश्यकता पड़ने पर शिक्षक स्वयंसेवकों की नियुक्ति का अधिकार दिया गया है। जिप की जून महीने में हुई आमसभा में पारित प्रस्ताव के आधार पर प्राथमिक विभाग शिक्षणाधिकारी रोहिणी कुंभार ने ग्राम पंचायत सचिवों को पत्र भेजकर कार्यवाही करने की सूचना दी है।
शिक्षकों के 900 पद रिक्त : जिप में वर्तमान में 900 पद रिक्त हैं। शिक्षकों के अभाव में विद्यार्थियों का नुकसान हो रहा है। सरकार से स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होती, तब तक जिला परिषद ने शिक्षक स्वयंसेवक नियुक्त किए। पहले 69 और बाद में 20 शिक्षक स्वयंसेवक नियुक्त किए। उन्हें प्रति माह 5 हजार रुपए मानधन दिया जाएगा। जिला परिषद के सेस फंड में वेतन पर आने वाले खर्च की निधि का प्रावधान किया गया है।
सभी पद भरना संभव नहीं : जिप को शिक्षकों के सभी रिक्त पदों पर शिक्षक स्वयंसेवक भरना संभव नहीं है। उसकी अपनी आर्थिक सीमा है। 99 शिक्षक स्वयंसेवकों का चयन कर जहां अत्यावश्यक है, वहां नियुक्ति की गई। उसके बावजूद शिक्षकों की कमी काे दूर करने के लिए ग्राम पंचायतों को अधिकार दिए गए हैं। आर्थिक रूप से सक्षम ग्राम पंचायतों को सामान्य फंड या अन्य किसी फंड से मानधन पर खर्च करने की क्षमता रहने पर शिक्षक स्वयंसेवक नियुक्त करने के अधिकार देने का जिप की आमसभा ने प्रस्ताव मंजूर किया गया।
मांग पर अमल करें : प्राथमिक विभाग शिक्षणाधिकारी ने सभी ग्राम पंचायत सचिवों को पत्र भेजकर शिक्षक स्वयंसेवकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर अमल करने की सूचना दी है। शालेय प्रबंधन कमेटी ने शिक्षक स्वयंसेवक की मांग करने पर ग्राम पंचायत कमेटी की मंजूरी से निधि का प्रावधान करने पर प्रतिमाह 5 हजार रुपए मानधन पर नियम व शर्तों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश हैं।
Created On :   30 Sept 2023 11:13 AM IST