- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गोधनी के पोल्ट्री फार्म में कुंडली...
गोधनी के पोल्ट्री फार्म में कुंडली मारे बैठा था अजगर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक पोल्ट्री फार्म में मुर्गियां खाने के लिए एक 6 फीट का अजगर पहुंच गया। उसने दो मुर्गियां चट भी कर ली। इतने में किसान वहां पहुंच गया, जिसके बाद सर्पमित्र की मदद से अजगर का रेस्क्यू कर उसे सेमिनरी हिल्स के ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर में लाया गया। वहां से अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया।
कुंडली मारे बैठा था : जानकारी के अनुसार मोल मनोहर की गोधनी में एक पोल्ट्री फार्म है, जहां वह रोज की तरह शाम पांच बजे मुर्गियों की देखरेख करने पहुंचा था। यहां पहुंचते ही उसे मुर्गियों की तेज आवाज आने लगी, जब वह पोल्ट्री फार्म का दरवाजा खोलकर भीतर गया, तो उसे 6 फीट का अजगर कुंडली मारे हुए दिखाई दिया। उसने तुरंत सर्पमित्र शुभम धरनेधर को फोन कर जानकारी दी, जिसके बाद सर्पमित्र ने एक ओर पशुप्रेमी सर्पमित्र शुभम पराले को बुलाकर अजगर का रेस्क्यू किया। उसे सेमिनरी हिल्स भेजा।
Created On :   29 Jun 2023 2:08 PM IST