30 का पुनर्जन्म मानकर पुलिस ने काटा केक

30 का पुनर्जन्म मानकर पुलिस ने काटा केक
नशाखोरी से मिली मुक्ति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नशाखोरी से मुक्ति पाने वाले 30 नागरिकों का सिविल लाइंस स्थित पुलिस भवन के सभागृह में पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार की उपस्थिति में सत्कार कर उन्हें पुनर्जन्म मिलने पर केक काटा गया। नशाखोरी से मुक्ति पा चुके यह 30 लोग अब स्वयंसेवक बनकर नशाखोरों का मार्गदर्शन करेंगे। पुलिस भवन में पुलिस आयुक्तालय, नागपुर शहर आैर मैत्रेयी व्यसनमुक्ति केंद्र नागपुर के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को दोपहर में पुलिस भवन के सभागृह में नशाखोरी से मुक्ति पाने वाले 30 नागरिकों का सत्कार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस आयुक्त ने की। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि, मादक पदार्थ के सेवन से व्यक्ति के शरीर, उसके परिवार और समाज पर दुष्परिणाम होता है। कार्यक्रम में सह पुलिस आयुक्त अस्वती दोरजे , मैत्रेयी व्यसनमुक्ति केंद्र के मुख्य संयोजक तुषार नातू, रवि पाध्ये, पुलिस निरीक्षक नरेंद्र हिवरे, उपायुक्त मुमक्का सुदर्शन सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित थे।

Created On :   28 Jun 2023 12:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story