- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एक ही प्लाट दो लोगों को बेचने वाले...
एक ही प्लाट दो लोगों को बेचने वाले बिल्डर व डेवलपर्स पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज
- पहले स्कूल संचालक से 1.50 करोड़ रुपए में सौदा किया
- फिर डॉक्टर से 1.20 करोड़ रुपए लेकर कर दी रजिस्ट्री
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अंबाझरी थाने में एक बिल्डर व डेवलपर्स के खिलाफ फ्लैट खरीददार से 1.50 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि आरोपी बिल्डर व डेवलपर्स मोहन देशपांडे ने एक ही फ्लैट को दो बार बेच डाला। दूसरी बार उसने उस फ्लैट 1.20 करोड़ रुपए में बेचा। अंबाझरी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
यह है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्लाॅट नं. 191, पेटल्स अपार्टमेंट, फ्लैट नं. 401, शिवाजी नगर, नागपुर निवासी विजय मनी मेमन (54) ने अंबाझरी थाने में धोखाधड़ी की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके साथ बिल्डर व डेवलपर्स मोहन प्रभाकर देशपांडे (54) शिवाजीनगर, अंबाझरी निवासी ने ठगी की। विजय मेमन स्कूल संचालक हैं। उनका हिंगना में स्कूल है। उनका आरोप है कि उन्होंने आरोपी बिल्डर मोहन देशपांडे की सुखयोग कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा बनाए गए नक्षत्र अपार्टमेंट, प्लाॅट नं. 20 ए/340, फ्लैट नं. 102 की बुकिंग के लिए बातचीत की।
कागजात पर हस्ताक्षर के बाद भी धोखा
इसके बाद विजय ने देशपांडे की सुखयोग कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एचडीएफसी बैंक के खाते में 5 फरवरी 2020 से 13 अक्टूबर 2022 के दरमियान करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपए जमा किया। एमआेयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) तैयार कर विजय और आरोपी देशपांडे ने उस पर हस्ताक्षर किया। उसके बाद जल्द रजिस्ट्री करने का वादा किया। विजय ने उक्त फ्लैट में रकम निवेश करने के बाद उसे सिक्योरिटी के रूप में अपने पास रखा। इधर, रकम वापस लौटाए बिना ही विजय को बेचे गए फ्लैट नं. 102 को देशपांडे ने डाॅ. संजय कुमार शेषराव निकोसे के हाथ 1 करोड़ 20 लाख रुपए में बेच दिया। दुय्यम निबंधक कार्यालय क्र. 4 में दस्तावेज तैयार किए गए। जब यह बात विजय मेमन को पता चली तब उन्होंने अंबाझरी थाने में शिकायत की। मामले की छानबीन करने के बाद हिंगना थाने के पुलिस उपनिरीक्षक मात्रे ने आरोपी मोहन देशपांडे के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   10 Jun 2023 2:13 PM IST