मेट्रो अधिकारी का अपहरण करने वाले गिरफ्तार

मेट्रो अधिकारी का अपहरण करने वाले गिरफ्तार
जान से मारने की धमकी देकर मांगी फिरौती

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के एक मेट्रो रेलवे अधिकारी का कार से अपहरण करने के बाद जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने धोटे गैंग के मुखिया प्रशांत उर्फ बाॅबी धोटे सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फरार आरोपी स्वप्निल मांडलकर की तलाश की जा रही है। बॉबी धोटे हुडकेश्वर क्षेत्र के नरसाला इलाके के कुख्यात अपराधी विजू मोहोड की हत्याकांड में शामिल था। इन दिनों गैंग के साथ उसने फिर से अापराधिक गतिविधियां तेज कर दी है। इस गिरोह ने मेट्रो रेल अधिकारी हर्षल विनायक इंगले की कार के अंदर पिटाई कर सोने की चेन व मोबाइल फोन सहित करीब 5 लाख रुपए का माल छीन लिया। इसके बाद भी और पैसे की मांग कर रहे थे।

कार के पास खड़े थे

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, धनवंतरि नगर प्लॉट नंबर 29 रमना मारोति नंदनवन नागपुर निवासी हर्षल विनायक इंगले (38) गत शनिवार- रविवार की दरमियानी रात करीब 1.10 बजे सक्करदरा स्थित विताली बार के सामने ओम नगर स्थित घर जाने के लिए कार के पास खड़े थे। इस दौरान आरोपी प्रशांत उर्फ बाॅबी गजाननराव धोटे (33) प्लाॅट नं. 58, निवृत्ति पार्क, ओम नगर, सक्करदरा निवासी गिरोह के साथी प्रणय प्रकाश चन्ने (33) प्लाॅट नं. 338, विमेन्स काॅलेज के पास नंदनवन और मोहम्मद वसीम मोहम्मद नईम शेख (32) प्लाॅट नं. 341, न्यू नंदनवन ले आउट निवासी के साथ पहुंचा।

हैंड ब्रेक लगाने के बाद हर्षल कूदकर भागे

उक्त तीनों गिरफ्तार आपराधिक छवि के हैं। हर्षल के पास पहुंचने के बाद आरोपियों ने रेनाॅल्ट कंपनी की लाल कत्त्थे रंग की कार में अपहरण कर विताली बार के सामने से वेरायटी चौक तक ले गए। चलती कार में गालीगलौज कर पिटाई शुरू कर दी। सोने की चेन और मोबाइल फोन सहित करीब 5 लाख रुपए का माल छीन लिया। इसके बाद हफ्ते की मांग करने लगे। हफ्ता नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। इरादे भांप मौका पाकर हर्षल ने कार की हैंड ब्रेक लगाया और कार से कूदकर भाग निकले और फिर सक्करदरा थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई। सक्कदरा थाने के पुलिस उपनिरीक्षक गणेश माहुर्ले ने आरोपी बाबा धोटे और उसकी गैंग पर धारा 364(अ), 394, 342, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।

12 घंटे में गैंग को धरदबोचा

सूत्रों के अनुसार, सक्करदरा थाने में कुख्यात अपराधी प्रशांत उर्फ बाबी धोटे और उसके गिरोह पर अपहरण व हफ्ता नहीं देने पर जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज होने के बाद अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 4 ने संयुक्त रूप से आरोपियों की खोजबीन शुरू की। यूनिट 4 को गुप्त सूचना मिली कि मेट्रो रेलवे अधिकारी का अपहरण करने वाले आरोपियों की गैंग जयताला रोड, डिजो लाॅज व होटल के अंदर बैठी है। पुलिस ने जाल बिछाकर उक्त सभी आरोपियों को 12 घंटे में धर-दबोचा। आरोपी प्रशांत उर्फ बाॅबी धोटे, प्रणय चन्ने, मोहम्मद वसीम शेख ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने अपने साथी स्वप्निल मांडलकर न्यू नंदनवन निवासी के साथ मिलकर हर्षल का अपहरण किया। फरार आरोपी स्वप्निल की तलाश की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यूनिट 4 के सहायक पुलिस निरीक्षक अरविंद शिंदे, उपनिरीक्षक अविनाश जायभाये, हवलदार सुनील ठवकर, नायब सिपाही देवेंद्र नवघरे, अतुल चाटे, दीपक चोले, संदीप मावलकर व श्रीकांत मारवाडे ने कार्रवाई की।

Created On :   17 July 2023 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story