- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- डिप्टी आरटीओ भुयार पर विनयभंग का...
डिप्टी आरटीओ भुयार पर विनयभंग का मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क, नागपुर। उप-प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रवींद्र भुयार के खिलाफ सीताबर्डी पुलिस द्वारा महिला सहकर्मी का विनयभंग करने व जातिवाचक अपशब्द कहने का मामला दर्ज किया गया है। मंगलवार की सुबह सीताबर्डी थाने पहुंची एक महिला मोटर वाहन निरीक्षक द्वारा उप-प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रवींद्र भुयार पर गंभीर आरोप लगाए गए। पीड़िता के मुताबिक 12 मार्च-2022 से 19 मई 2023 के दरम्यान आरोपी द्वारा न सिर्फ उसका लैंगिक शोषण किया गया, अपितु जातिवाचक अपशब्द कहकर अपमानित किया तथा अपने प्रभाव का उपयोग करते हुए एसीबी व ईडी की टीम भी पीछे लगा दी। पीड़िता की इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीताबर्डी पुलिस ने रवींद्र भुयार के खिलाफ भादंवि की धारा 354 ए, 509, 294, 506 व एट्रोसिटी एक्ट की धारा 3(I)(r)(s),3(2)(va) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया। मामले की जांच के दौरान सीताबर्डी पुलिस द्वारा पीड़िता से भी गहन पूछताछ किए जाने की जानकारी मिली है।
कक्ष में बुलाकर अश्लील वीडियो दिखाता था : इस मामले में कई खुलासे होने की चर्चा है। सूत्रों के मुताबिक शिकायत में पीड़िता ने वरिष्ठ अधिकारी रवींद्र भुयार पर, उसे अनेक मर्तबा कक्ष में बुलाने, अश्लील वीडियो दिखाने तथा विनयभंग करने के आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने यह आरोप भी लगाया कि विरोध करने पर आरोपी उसे जातिवाचक गालियां देकर अपमानित किया करता था। शिकायत दर्ज कर पुलिस टीम ने पीड़िता के साथ प्रादेशिक परिवहन कार्यालय का दौरा किया तथा परिवहन कार्यालय में अधिकारी कक्ष, कक्ष के अंदरुनी कमरे, बाथरुम आदि की गहन जांच की। जांच के दौरान कुछ सबूत भी हाथ लगने की जानकारी मिली है। जानकारी इकठ्ठा कर पुलिस द्वारा पंचनामा तैयार किया गया है।
अधिकारी-कर्मचारियों का दल पुलिस आयुक्त से मिला : उप-प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रवींद्र भुयार के खिलाफ विनयभंग का मामला दर्ज होने व पुलिस दल के कार्यालय परिसर में पहुंचने पर प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में हड़कंप मच गया। सूत्रों के मुताबिक कुछ अधिकारी-कर्मचारी रवींद्र भुयार के बचाव में उतर आए। इन अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा पुलिस आयुक्त से भेंट कर रवींद्र भुयार के पक्ष में बयान दर्ज कराने की जानकारी मिली है।
Created On :   26 July 2023 1:41 PM IST