- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- वाडी में 4.76 लाख की लूट कर चंपत...
लूट: वाडी में 4.76 लाख की लूट कर चंपत हुए आरोपी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। वाड़ी क्षेत्र में 4.76 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। आरोपियों की संख्या 4 बताई जा रही है। एक लुटेरा बाइक से आया था और उसके 3 साथी पैदल थे। बाइक सवार आरोपी कंपनी के कर्मचारी का नोटों से भरा बैग छीनकर अमरावती रोड की ओर भागा और अन्य साथी जंगल की ओर फरार हो गए। घटना सीएनजी गैस कंपनी की रकम एसडीएफसी बैंक में जमा करने जाते समय हुई। घटना के बाद कर्मचारी अविनाश तांडेकर ने वाडी थाने में शिकायत की है।
दो गैस पंप की थी रकम
पुलिस के अनुसार क्वार्टर नंबर 374, कुंभारे कॉलोनी न्यू कामठी निवासी अविनाश विनोद तांडेकर (26) ने वाड़ी थाने में लूटपाट की शिकायत की है। उसने पुलिस को बताया कि वह एस एंड आईबी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत है। यह कंपनी सीएनजी गैस पंप के कैश पिकअप का काम ली है। अविनाश कैश पिकअप करने का काम करता है। गत 20 सितंबर को दोपहर करीब 1.15 से 1.30 बजे के बीच वह हमेशा की तरह सीएनजी गैस पंप ईंट भट्ठी चौक यशोधरा नगर और वाड़ी नाका अमरावती रोड पर सीएनजी गैस पंप दोनों जगह से रकम इकट्ठा किया। उसके बाद करीब 4 लाख 76 हजार रुपए काले रंग के बैग में लेकर स्प्लेंडर बाइक से कपिल नगर के पावरग्रिड चौक स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा करने निकला था।
पता पूछने के बहाने रोका
रकम जमा करने जाते समय एक लुटेरा बाइक पर उसका पीछा कर रहा था। वाड़ी स्थित एचडीएफसी बैंक के समीप पहले से खड़े तीन अज्ञात लोगों ने उसे पता पूछने के बहाने रोका। इसी बीच काले रंग की मोटरसाइकिल पर आए लुटेरे ने उसका बैग छीन लिया और अमरावती रोड की ओर भाग निकला। इसके बाद वह तीनों व्यक्ति भी पास के जंगल की ओर भाग गए। बाइक सवार लुटेरे का अविनाश ने पीछा किया, लेकिन वह नहीं मिला। घटना के बाद अविनाश तांडेकर ने वाड़ी थाने में शिकायत की। थाने के उपनिरीक्षक नाचन ने धारा 392, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश जारी है।
Created On :   22 Sept 2023 1:14 PM IST