- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पत्नी की हथौड़े से हत्या कर ससुराल...
पत्नी की हथौड़े से हत्या कर ससुराल में किया फोन
- चरित्र पर शक होने के कारण पति करता था मारपीट
- 4 महीने पहले ही मायके से आई थी पति के पास
डिजिटल डेस्क, नागपुर । नंदनवन झोपड़पट्टी में एक चिकन विक्रेता ने चरित्र पर संदेह होने के कारण हथौड़े से पत्नी की हत्या कर दी। घटना के बाद उसने पत्नी के मायके में फोन कर बताया कि ‘मैंने अर्चना को मार दिया है’। घटना का पता चलते ही आला पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। नंदनवन थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति को िगरफ्तार किया गया है। मृतक अर्चना रमेश भास्कर (35) झोपड़पट्टी गली नंबर-2 कि निवासी थी।
स्वास्थ्य खराब होने का हवाला : मृतका का पति रमेश भास्कर चिकन विक्रेता है और अर्चना दूसरों के घरों में काम करती थी। उन्हें सौरा और पूजा नामक दो पुत्री हैं। रमेश नशे का आदी है। पत्नी के चरित्र पर शक होने से वह उसके साथ विवाद और मारपीट करता था। माना जिला अकोला निवासी अर्चना के भाई राजेश और भाभी साधना ने बताया कि शादी के 4 वर्ष बाद ही रमेश शक के कारण अर्चना को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा था। इससे अर्चना मायके चली गई और करीब 7-8 वर्ष वहीं रही। इस बीच रमेश का स्वास्थ्य खराब हो गया, तब रमेश की बहन ज्योति ने अर्चना को फोन किया और वापस आने के लिए मनाया। अर्चना करीब 4 माह पहले ही रमेश के पास एक पुत्री को लेकर आई थी, जबकि दूसरी पुत्री को अपने भाई के पास ही छोड़ आई थी। यहां आने के बाद भी रमेश का उस पर शक करना कम नहीं हुआ और आए दिन विवाद होता रहा।
हथौड़े से किया वार : इन दिनों रमेश बेरोजगार होने के कारण शराब पीने के लिए घर की वस्तुओं को बेच देता था। सोमवार को भी उसने पीतल का स्टोव बेचा और शराब पीकर घर लौटा। इस बात को लेकर दोनों में पुन: विवाद हुआ, तो देर रात रमेश ने तैश में आकर हथौड़े से अर्चना के सिर पर 3-4 बार प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। घटना के समय अर्चना की बेटी पड़ोस में रहने वाले अपने चाचा के घर गई थी। हत्या के बाद रमेश रातभर अर्चना के शव के पास बैठा रहा और सुबह उसने अपने ससुराल में अर्चना के भाई राजेश और भाभी साधना को फोन कर बताया कि उसने अर्चना को मार दिया है। रमेश के नशे का आदी होने के कारण पहले राजेश ने यकीन नहीं किया, लेकिन बाद में रमेश के भाई अशोक से जानकारी मिलने पर वह नागपुर आया। इस बीच रमेश बस्ती में ही छिप गया था। सूचना मिलने के कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रमेश को ढूंढ़ निकाली। रमेश को अर्चना के मरने का कोई अफसोस नहीं है।
Created On :   19 July 2023 10:33 AM IST