- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- इंजीनियरिंग के छात्र को 35.60 लाख...
इंजीनियरिंग के छात्र को 35.60 लाख रु. का चूना
डिजिटल डेस्क, नागपुर। टास्क पूरा करने व निवेश करने का झांसा देकर साइबर अपराधी ने एक विद्यार्थी को लाखों रुपए का चूना लगा दिया। साइबर थाने में अपराधी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है, लेकिन उसका सुराग मिलना बाकी है।
रकम लौटाने से इनकार
वाठोड़ा निवासी सौरभ बाबाराव घवघवे (27) ने अभियांत्रिकी की पढ़ाई की है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वह विदेश जाने की तैयारी कर रहा है। उसके पिता का वर्धा जिले के सिंधी रेलवे में कृषि केंद्र है। 11 से 16 जुलाई के बीच में उसके टेलीग्राम ऐप पर किसी साइबर अपराधी ने संदेश भेजा और पार्ट टाइम नौकरी का ऑफर दिया। सौरभ ने संपर्क किया, तो उसने कुछ टास्क पूरा करने के लिए सौरभ को कहा। पूरा करने पर सौरभ के खाते में ऑनलाइन मामूली रकम लाभ के तौर पर जमा हुई। इससे सौरभ को लालच आ गया। उसने फिर अपराधी से संपर्क किया। इस बार अपराधी ने ज्यादा लाभ कमाने के लिए कुछ रकम निवेश करने के लिए कहा। झांसे में आने से सौरभ ने पिता को बिना बताए 35 लाख 60 हजार 284 रुपए का निवेश किया। उसके बाद सौरभ के ध्यान में खुद के ठगे जाने की बात आई। उसने रकम वापस मांगी तो अपराधी ने और निवेश करने के लिए कहा और रकम वापस करने से मना कर दिया। मामला थाने पहुंचा। उपनिरीक्षक औटी ने प्रकरण दर्ज िकया है।
Created On :   20 July 2023 11:39 AM IST