- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पेंट कंपनी में भीषण आग, भभका थिनर
पेंट कंपनी में भीषण आग, भभका थिनर
डिजिटल डेस्क, नागपुर । एमआईडीसी हिंगना रोड पर पेंट बनाने वाली कंपनी में आग लग गई। दमकल विभाग के 8 वाहनों ने आग पर काबू पाया। थिनर का जहां स्टाक रखा गया था, आग उस जगह पहुंच जाने से तेजी से फैल गई। करीब 5 किलोमीटर तक धुआं उठता दिखाई दे रहा था। कारण पता नहीं चल सका है।
4 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू : दमकल विभाग के अनुसार, प्लॉट नंबर एम-6 हिंगना एमआईडीसी स्थित एलिगेंट सुपर पॉलिप्लास्ट प्रा. लि. कंपनी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे कंपनी में फैल गई। जहां पर थिनर का स्टॉक रखा गया था, वहां पर पहुंचते ही आग भभक उठी और तेजी से कंपनी में फैली। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 4 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया। खबर मिलते ही शहर के सिविल लाइंस स्थित दमकल विभाग के मुख्यालय से 4, हिंगना से 3, एमआईडीसी से 1 वाहन घटनास्थल पर पहुंचे। यह कंपनी पेंट बनाने का काम करती है।
6 मजदूर कर रहे थे काम : सूत्रों के अनुसार, कंपनी रेलगाड़ियों व मेट्रो ट्रेन में लगने वाला प्लास्टिक पेंट तैयार करती है। आग लगने के बाद टीन शेड धराशायी हो गया। कंपनी के अंदर तैयार, कच्चा माल और मशीनरी जलकर खराब हो गई। एमआईडीसी परिसर में कैंडिको कंपनी के बगल में यह पेंट कंपनी है। कंपनी के मालिक मदनकृष्ण कामत हैं। कंपनी में एक पारी में काम शुरू रहता है। बुधवार को कंपनी में 6 मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान एक चेंबर में केमिकल पाउडर को सुखाने के लिए लगे हैलोजन लाइट में अचानक आग लग गई। डरकर सभी मजदूर कंपनी से बाहर निकलकर भागे। कंपनी के प्रबंधक अजय प्रभु ने जानकारी मिलने पर दमकल विभाग व पुलिस को सूचित किया। एमआईडीसी अग्निशमन विभाग के अधिकारी आनंद परब व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। प्लास्टिक पेंट में थिनर नामक ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग पर काबू पाना कठिन हाे गया था। इसके लिए केमिकल फोम के वाहन को बुलाया गया था। नागपुर महानगरपालिका, बुटीबोरी, वाड़ी नगर परिषद से अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंचे थे।
ये पहुंचे थे घटनास्थल पर : सहायक अग्निशमन अधिकारी एस. जे. जाधव, बी एम बोनदाडे, आर. डी. साखरे, एन एस गायकवाड, एस एफ वासनकर, वी ए मटकुले, ए बी देशमुख, एम जी. ब्राम्हणकर, ए. डब्लू.डगवाले, एस. एम. इंगळे, ए. बी. राठोड,एस. एल. पाटील, पी बी वरूडकर, वी जी. गटकीने, एम एच नागलवाडे आदि ने आग पर काबू पाया। पुलिस उपायुक्त अनुराज जैन, सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण तेजाले, एमआईडीसी के थानेदार भीमा नरके व अन्य कर्मचारी भी पहुंचे थे। तहसीलदार प्रियदर्शिनी बोरकर, मंडल अधिकारी राजेश चुटे, पटवारी ठाकरे, ग्राम पंचायत नीलडोह के कर्मचारी व तहसील स्वास्थ्य विभाग की दो एम्बुलेंस भी घटनास्थल पर बुलाई गई थी।
Created On :   29 Jun 2023 10:37 AM IST