हादसा: उड़ान पुल पर एक्सीडेंट , दो मित्रों की मौत

उड़ान पुल पर एक्सीडेंट , दो मित्रों की मौत
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पागलखाना चौक स्थित उड़ान पुल पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। दो मित्रों की मौत हो गई। उन्हें किसी वाहन ने उड़ाया या खुद ही डिवाइडर अथवा बिजली के खंभे से भिड़े इसको लेकर संभ्रम है। इस बीच मानकापुर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। घटित प्रकरण को लेकर परिसर के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

पांचों मित्र दोपहिया वाहन पर थे सवार : मूलत: यवतमाल जिला के उमरखेड वर्तमान में सोमवारी क्वार्टर निवासी ज्ञानेश्वर रमेश वासमवार (21 ), नचिकेत सूरज राउत (24 ) रानी भोसले नगर सक्करदरा, मेहंत उर्फ बब्लू हरी मांझी 21 छोटा ताजबाग और अन्य दो ऐसे कुल पांच मित्र सोमवार व मंगलवार की दरमियानी रात में रेशमबाग मैदान में मिले। उसके बाद उन्होंने उतनी रात में वाकी और कोराड़ी जाने का फैसला किया। सबसे पहले वह मोमिनपुरा में गए। चाय, नास्ता किया। उसके बाद ज्ञानेश्वर व नचिकेत मोटरसाइकिल क्र. एमएच 49 सीए 5740 पर सवार हुए और हेमंत और अन्य दो दूसरे वाहन पर ट्रिपल सीट सवार हो गए। ऐसे पांचों मित्र दोपहिया वाहन से जा रहे थे।

चिकित्सकों ने मृत घोषित किया : इस बीच पता नहीं क्या हुआ तो आधे रास्ते में उनका विचार बदल गया और बीच रास्ते से वापस हो गए। वापस आते वक्त नचिकेत ने अपने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी थी, जबकि बाकी के मित्र पीछे रह गए थे। जब वह पहुंचे तो पागलखाना चौक स्थित उड़ान पूुल पर ज्ञानेवर और नचिकेत लहूलुहान बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। मेयो अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया। दर्ज शिकायत में हेमंत ने बताया कि उन्हें किसी वाहन ने टक्कर मारी है, जबकि पुलिस का कहना है कि संभवत: वह बिजली का खंभा या डिवाइडर से भिड़े होंगे। क्योंकि पुलिस को वाहनों के टकराने का कोई निशान नहीं मिला है। प्रकरण दर्ज किया गया है।

Created On :   27 Sept 2023 12:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story