- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 2.1 करोड़...
तस्करी :: नागपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 2.1 करोड़ रुपए का सोना
- कॉफी बनाने वाली मशीन में शारजाह से लाया गया
- सोने का वजन 3 किलो 498 ग्राम
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कस्टम्स विभाग ने शुक्रवार तड़के 4.15 बजे डॉ. बाबासाहब अंतरराष्ट्रीय विमानतल नागपुर पर शारजाह से आए एक तस्कर को 2 किलो से अधिक सोने के साथ गिरफ्तार किया। तस्कर ने सोने की तस्करी के लिए जो तरकीब अपनाई, उससे कस्टम्स विभाग भी भौंचक्का रह गया। कॉफी बनाने वाली मशीन के अंदर सोने की तस्करी की जा रही थी। मशीन का वजन कुछ ज्यादा होने से उसकी तरकीब कामयाब नहीं हुई। आरोपी का नाम मो. अहमद, बलरामपुर उत्तर प्रदेश निवासी है।
आपत्तिजनक नहीं मिलने पर भुगतान का भरोसा दिया : शारजाह से एयर अरेबिया की फ्लाइट से नागपुर पहुंचा मो. अहमद अपने साथ कॉफी बनाने वाली मशीन लेकर आया। चेक प्वाइंट पर इसे किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। सबके सामने से काफी बनाने वाली मशीन नागपुर एयरपोर्ट से बाहर निकल रही थी। मशीन का वजन कुछ ज्यादा होने से कस्टम्स अधिकारियों ने इसे खोलकर जांच करने का निर्णय लिया। जांच करने के लिए मशीन को तोड़ना जरूरी था। मो. अहमद ने मशीन नई होने से इससे छेड़छाड़ नहीं करने की गुजारिश की। कस्टम्स अधिकारी ने भरोसा दिया कि मशीन तोड़ने पर कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिलने पर मशीन की जितनी कीमत है, उतना भुगतान करने का भरोसा दिया।
कटर से काटी गई मशीन : कस्टम्स अधिकारी के आदेश पर तुरंत एक व्यक्ति को कटर लेकर विमानतल पर लाया गया। कटर से मशीन के टुकड़े करने पर दो पीली वाइंडिंग दिखाई दी। मशीन में कॉपर या एल्युमिनियम की वाईडिंग होती है, लेकिन इसमें सोने की वाइंडिंग की गई थी। दो वाइडिंग का वजन 3 किलो 498 ग्राम हुआ। इसकी कीमत 2 करोड़ 1 लाख रुपए बताई गई है। आरोपी का मोबाइल व पासपोर्ट जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने पर पता चला कि आरोपी शारजाह से पहली बार नागपुर एयरपोर्ट पर उतरा था। मामले की जांच कस्टम्स के स्पेशल इंटेलिजेंस ब्रांच (एसआईबी) को सौंप दी गई है।
इन्होंने की कार्रवाई : कस्टम्स आयुक्त अविनाश थेटे आैर अतिरिक्त आयुक्त पीयूष भाटी के मार्गदर्शन व सहायक आयुक्त वी. लक्ष्मी नारायणा व चरणजीत सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में अधीक्षक त्रिदीप पाल, प्रकाश कापसे, सुधाकर बारापात्रे, इंस्पेक्टर आदित्य बैरवा, प्रियंका मीना, मनीष पंढरपुरकर, शुभम पंथी, हवलदार चंदू धांडे, अनुराग परीकर शामिल थे।
Created On :   30 Sept 2023 11:08 AM IST