- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- छात्र ने उड़ानपुल से छलांग लगाई
छात्र ने उड़ानपुल से छलांग लगाई
डिजिटल डेस्क, नागपुर । उड़ान पुल से छलांग लगाकर एक छात्र ने जान दे दी। वाकया सदर स्थित उड़ानपुल पर हुआ है। आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया है। वैभव जॉन गायगोले (14) काटोल रोड स्थित अनाथाश्रम में रहकर पढ़ाई करता था। मां शीला गायगोले नरेंद्र नगर में रहती है। मंगलवार की सुबह साढ़े नौ से दस बजे के बीच वैभव बगैर किसी को कुछ बताए अनाथाश्रम से निकल गया और पैदल ही सदर तक पहुंचा। उसके बाद उड़ान पुल से उसने छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उसे मेयो अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी मृत्यु होने की पुष्टि की। इस प्रकरण में सदर पुलिस की लापरवाही भी उजागर हुई है। आरोप है कि सूचना मिलने के बावजूद थाने के लोग देर से मौके पर पहुंचे। गत कुछ दिन से स्वास्थ्य कारणों से थानाधिकारी अवकाश पर हैं। थाने की कमान दुय्यम अधिकारी संभाल रहे हैं, लेकिन उन्हें इस मामले की पूरी तरह से कोई जानकारी ही नहीं थी। ं
Created On :   26 July 2023 1:15 PM IST