- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नर्सिंग की छात्रा और डेंटल के छात्र...
नर्सिंग की छात्रा और डेंटल के छात्र को डेंगू
डिजिटल डेस्क, नागपुर । मेडिकल के नर्सिंग कॉलेज की एक छात्रा का गैस्ट्रोएन्ट्रायटिस से मौत हुई। इस घटना को हफ्ता भी पूरा नहीं हुआ तो यहां डेंगू ने पांव पसारना शुरू किया है। नर्सिंग की एक छात्रा आईसीयू में उपचार ले रही है। वहीं शासकीय दंत चिकित्सालय का एक छात्र भी मेडिकल में डेंगू होने से भर्ती है।
जिले में 55 मरीज : मेडिकल से संलग्न नर्सिंग कॉलेज की एक छात्रा को डेंगू हाेने से उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। वहीं शासकीय दंत चिकित्सालय के एक छात्र को भी मेडिकल में भर्ती किया गया है। इस छात्र को भी डेंगू हुआ है। जिले में अब तक डेंगू के 55 मरीज मिले हैं। इसके अलावा कुछ संदेहास्पद मौत भी हुई है, लेकिन मृत्यु विश्लेषण समिति की की बैठक के बाद ही पुष्टि की जाएगी। जिले में डेंगू मरीजों में शहर के 35 व ग्रामीण के 20 मरीजों का समावेश है। अन्य बाहर के हो सकते हैं। डेंगू के मरीजों पर सीधा उपचार उपलब्ध नहीं है। पैरासिटामल लेने पर आराम होता है, लेकिन यदि इस बीमारी अनदेखी की जाए तो इसका स्वरूप गंभीर होकर मृत्यु का खतरा होता है। इसलिए इन दिनों मच्छरों का प्रकोप होने से बचाना चाहिए। मच्छरों के कारण संक्रामक बीमारियों का खतरा होता है।
Created On :   17 July 2023 5:03 PM IST