- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- विमान से टूटा संपर्क, मची खलबली
आफत: विमान से टूटा संपर्क, मची खलबली
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मंगलवार की दोपहर तकरीबन 12.30 बजे से 1 बजे के दरम्यान डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरर्राष्ट्रीय विमानतल के एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट (एटीसी) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नागपुर विमानतल पर लैंड होने वाले गोंदिया फ्लाइंग क्लब के एक प्रशिक्षु विमान से अचानक संपर्क टूट गया। इस विमान को गोंदिया फ्लाइंग क्लब की एक प्रशिक्षु महिला उड़ा रही थी।
लोकेशन खोजते रहे अधिकारी : सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी, रायबरेली की इस प्रशिक्षणार्थी का गोंदिया विमानतल से दोपहर 12.30 बजे उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही एटीसी से संपर्क टूट गया था। इस दरम्यान विमान का लोकेशन प्राप्त करने के लिए एटीसी के कर्मचारी लगातार प्रयास करते रहे। गोंदिया (बिरसी) विमानतल के डायरेक्टर शफीक शाह ने बताया कि फ्लाइंग क्लब इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी, रायबरेली को लीज पर दिया गया है। उन्होंने कथित अकादमी के प्रशिक्षणार्थियों से विमानतल प्रशासन का किसी प्रकार का संबंध न होने की बात कही।
गोंदिया फ्लाइंग क्लब की एक टीम नागपुर पहुंची : इस बीच, काफी समय बीतने के बाद कथित महिला प्रशिक्षु पायलट द्वारा नागपुर विमानतल के हैंगर के बाहर विमान को सुरक्षित उतार लिया गया। किसी प्रकार की अप्रिय घटना न होने की सूचना मिलने पर विमानतल प्रशासन ने राहत की सांस ली। इस घटना के बाद दोपहर तकरीबन 4 बजे गोंदिया फ्लाइंग क्लब की एक टीम नागपुर पहुंची और प्रशिक्षणार्थी महिला पायलट को साथ लेकर गोंदिया रवाना हो गई। रात तकरीबन 8 बजे फ्लाइंग क्लब के विमान को भी गोंदिया ले जाया गया। खास बात यह है कि इससे पहले भी दो मर्तबा गोंदिया फ्लाइंग क्लब का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है। जून 2023 में एक विमान मध्यप्रदेश के किरणापुर की पहाड़ी से टकरा गया था। एक अन्य घटना में गोंदिया फ्लाइंग क्लब का विमान मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र की सीमा पर वैनगंगा नदी में क्रैश हो गया था।
जानकारी देने से बचते रहे एटीसी के अधिकारी : तकरीबन 30 मिनट तक एटीसी की पहुंच से दूर रहे इस प्रशिक्षु विमान से गंभीर दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरर्राष्ट्रीय विमानतल के हवाई क्षेत्र में मंडराते इस विमान से बड़ा हादसा हो सकता था। विमान के एटीसी की पहुंच से बचे रहने का कारण जानने के लिए एटीसी के आला अधिकारियों से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। कुछ अधिकारी जानकारी देने से भी बचते रहे। खास बात यह है कि हाल ही में नागपुर विमानतल परिसर में एटीसी का नया रडार एल्डिस परडुबिस स्थापित किया गया है। इसकी क्षमता तकरीबन 250 किमी हवाई क्षेत्र बताई जाती है। प्रशिक्षु विमान के इस रडार से बचे रहने के कारण रडार की क्षमता पर भी सवाल उठ रहे हैं।
Created On :   22 Nov 2023 12:23 PM IST