पुलिसकर्मियों के बैंक खाते से पैसे उड़ाने वाले बुल्गारिया में गिरफ्तार

पुलिसकर्मियों के बैंक खाते से पैसे उड़ाने वाले बुल्गारिया में गिरफ्तार
इंटरपोल की मदद से आरोपियों के प्रत्यर्पण की कोशिश

अखिलेश तिवारी, मुंबई । दशक भर पहले (अप्रैल, 2013) पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय के बगल में स्थित एटीएम में स्कीमर और पिनहोल कैमरा लगाकर 79 बैंक खातों से रकम निकालने के मामले में वांछित आरोपी बुल्गारिया में गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों आरोपी बुल्गेरियाई नागरिक हैं जिनकी पहचान इवानोव कलिन इवानो और त्सेनेव यूलियन जॉर्जिएव के रूप में की गई। इन्हें इटरपोल की मदद से ट्रैक किया गया। बुल्गेरियाई पुलिस ने मुंबई पुलिस को संदिग्ध इवानोव कलिन इवानो की हिरासत के बारे में सूचित कर दिया है। मुंबई पुलिस ने आरोपियों को भारत लाने और मुकदमे का सामना करने के लिए प्रत्यर्पण कार्यवाही शुरु कर दी है।

कैसे उड़ाया था पैसा : दक्षिण मुंबई में महाराष्ट्र पुलिस का मुख्यालय है जहां एक्सिस बैंक के एटीएम में स्कीमर लगाया गया था। हैकेर्स एटीएम कार्ड के पीछे लगी मैग्नेटिक स्ट्रिप और पिन को भी कॉपी करने में सफल रहे थे। उस समय यही हंगामा हुआ था कि हैकर ने ग्रीस में बैठ कर पुलिस वालों के पैसे उड़ा लिए। उस समय जिसने भी अपना एटीएम कार्ड उस एटीएम सेंटर में अंदर डाला, सभी के खाते से पैसे निकाले गए थे।

10 साल बाद धरा गया आरोपी : मुंबई पुलिस के लिए यह केस सुलझाना बड़ी चुनौती थी। साइबर ठगों ने पुलिस मुख्यालय के एटीएम से जिस तरह हाथ-सफाई की थी, हर कोई हक्का-बक्का था। मुंबई पुलिस जवाब नहीं दे पा रही थी कि उनके साथ भी ऐसा हो सकता है। मुंबई पुलिस ने इंटरपोल के साथ अपराध का विवरण साझा किया। कोलाबा थाने में मामला दर्ज है। जोनल डीसीपी डॉ. प्रवीण मुंडे ने बताया कि आरोपी को लाने की प्रक्रिया जारी है। जिन देशों के साथ भारत ने द्विपक्षीय संधि की है, वहां प्रत्यर्पण प्रक्रिया तेजी से होती है। बुल्गारिया से हमारी प्रत्यर्पण संधि नहीं है। इसलिए इसमें समय लग रहा है। मुझे लगता है कि यह मामला पुलिस की प्रतिष्ठिा से जुड़ा है। इसलिए गृह मंत्रालय को प्रत्यर्पण के लिए व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करना चाहिए। -एडवोकेट (डॉ.) प्रशांत माली ,साइबर क्राइम वकील

Created On :   28 Jun 2023 1:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story