- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अवैध बैनर-होर्डिंग लगाने वाले 13...
अवैध बैनर-होर्डिंग लगाने वाले 13 प्रतिष्ठानों से वसूला जुर्माना
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा के उपद्रव शोध पथक ने सार्वजनिक स्थान पर गंदगी फैलाने, कचरा डालने, और प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करने वालों पर कारवाई कर 57 मामले दर्ज किए। 49,400 रुपए दंड वसूल किया। इसी प्रकार सार्वजनिक स्थल, रास्ते, फुटपाथ पर गंदगी फैलाने पर हाथगाड़ी, स्टॉल्स, पानठेले, फेरीवाले पर 11 मामलों में 4,400 रुपए, फुटपाथ पर कचरा डालने के 9 मामलों में 900 रुपए, रास्ते पर मंडप, कमान, स्टेज लगाने के 11 मामलों में 28,500 रुपए सहित अन्य दंड वसूल किया गया। इसी प्रकार शोध पथक ने शुक्रवार को 13 प्रतिष्ठानांे पर कार्रवाई कर 75 हजार रुपए दंड वसूल किया।
57 मामले दर्ज किए गए
उपद्रव शोध पथक ने शुक्रवार को 13 प्रतिष्ठानांे पर कार्रवाई कर 75 हजार रुपए दंड वसूल किया। इस दौरान पथक ने लक्ष्मी नगर जोन के छत्रपति नगर की श्रीकृपा रेसिडेंसी को रास्ते पर निर्माणकार्य सामग्री डालने पर 10 हजार रुपए, धरमपेठ जोन में सुदामा टॉकीज परिसर के मिल्टन को रास्ते पर सीवरेज छोड़ने पर 5 हजार रुपए, सुरेंद्रगढ़ के रेणुका ज्वेलर्स को बिजली के खंभे पर बैनर व होर्डिंग लगाने पर 5 हजार रुपए और खरे टाउन के वृंदावन कंन्स्ट्रक्शन से रास्ते पर कचरा डालने पर 5 हजार रुपए दंड वसूल किया गया। इसी प्रकार हनुमान नगर जोन के नरसाला रोड के आर्या साईं बिल्डकॉन, न्यू सुबेदार परिसर के साईं अभ्यासिका को बिजली के खंभे पर बैनर व होर्डिंग लगाने पर प्रत्येक से 5-5 हजार रुपए दंड वसूल किया गया। कारवाई के दौरानAction will be taken against those who litter, litter, and use banned plastic bags in public places.कुल 57 मामले दर्ज किए गए और 49,400 रुपए दंड वसूल किया गया।
प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल करने वालों पर भी गिरी गाज
गांधीबाग जोन के इतवारी में ईश्वर किराना पर प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग इस्तेमाल करने पर 5 हजार रुपए दंड ठोंका गया, जबकि, लाल इमली चौक परिसर के शोएब राशीद को पेड़ की छंटाई कर फुटपाथ पर कचरा डालने पर 5 हजार रुपए, सतरंजीपुरा जोन के कावरापेठ में देवहरे सोनपापड़, हनुमान मंदिर परिसर के जय ट्रेडिंग को प्लास्टिक बैग इस्तेमाल करने पर प्रत्येक से 5-5 हजार रुपए, लकड़गंज जोन के ओमसाईं नगर के प्रभु गुरु उद्योग को प्लास्टिक बैग इस्तेमाल करने पर 5 हजार रुपए, मंगलवारी जोन के बैरामजी टाउन के बुटीक अपार्टमेंट को निर्माणकार्य सामग्री डालने पर 10 हजार रुपए और उत्तम नगर के मंता क्लिनीक से सामान्य कचरे में मेडिकल बायोवेस्ट डालने पर 5 हजार रुपए का दंड वसूल किया गया। कार्रवाई उपद्रव शोध पथक प्रमुख वीरसेन तांबे के नेतृत्व में की गई।
Created On :   26 Aug 2023 3:19 PM IST