- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- बुटीबोरी रेलवे स्टेशन पर चढ़ी सोलर...
बुटीबोरी रेलवे स्टेशन पर चढ़ी सोलर की परत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। बड़े स्टेशनों के बाद अब रेलवे ने छोटे स्टेशनों पर भी सोलर से पावर लेना शुरू किया है। इससे एक ओर रेलवे की बिजली खपत में कम आएगी, वहीं उस राशि से यात्री सुविधा में इजाफे की उम्मीद की जा सकती है।रेलवे ने चार साल से बड़े स्टेशनों को सोलर की परत से ढंकना शुरू किया है। इस प्रयास से करोड़ों रुपए की बचत हुई है। अब छोटे स्टेशनों पर भी सोलर पावर का विकास किया जा रहा है। आदर्श स्टेशनों की सूची में नागपुर मंडल के 20 से ज्यादा स्टेशन शामिल हैं। इसमें बुटीबोरी स्टेशन का भी नाम है। यहां विकास कार्य का शुभारंभ हो गया है। सोमवार को बुटीबोरी स्टेशन पर 16 केडब्ल्यूपी (किलोवॉट पीक) का पैनल लगाया गया। अब इस स्टेशन को सोलर से पावर मिलेगा, जिसका कार्यालय व स्टेशन के पंखे, लाइट व अन्य बिजली सामग्री के लिए इस्तेमाल होगा। सूत्रों के अनुसार, खापरी, गुमगांव, बोरखेडी, सींदी, तुलजापुर, सेलु जैसे छोटे स्टेशनों पर भी सोलर सिस्टम लगाया जाने वाला है।
Created On :   26 July 2023 1:36 PM IST