- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मेडिकल में छात्र की मौत छात्रा ने...
शोक: मेडिकल में छात्र की मौत छात्रा ने की आत्महत्या
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल (मेडिकल) में एमएससी नर्सिंग अंतिम वर्ष में पढ़नेवाला विद्यार्थी सचिन कांबले एक दुर्घटना में जख्मी हुआ। मेडिकल के ट्रामा केयर यूनिट में उसका उपचार शुरू था। सोमवार की रात सचिन की मृत्यु हुई। यह खबर आग की तरह केम्पस में फैली और विद्यार्थियों में शोक का माहौल बन गया। इस बीच सचिन की कक्षा में पढ़नेवाली एक छात्रा द्वारा आत्महत्या करने की घटना हुई है। शैला मुंगल नामक यह छात्रा सेलु निवासी थी। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। इन दोनों घटनाओं के कारण विद्यार्थियों में खलबली मची है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलत: सांगली निवासी सचिन कांबले वहां ब्रदर के रूप में सेवारत था। सेवा में रहते हुए उसका नागपुर के मेडिकल में एमएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम के लिए नंबर लगा। उसने यहां प्रवेश लिया। वह एमएससी विद्यार्थियों के छात्रावास में रहता था। वह 18 सितंबर को सेलु गया था। नागपुर लौटते समय एक दुर्घटना में वह जख्मी हुआ था। उसके सिर में गहरी चोटें आई थीं। उसे बेहोशी की हालत में मेडिकल के ट्रामा केयर यूनिट में भर्ती किया गया। उसकी हालत चिंताजनक थी। उपचार के दौरान सोमवार को सचिन की मृत्यु हुई।
सचिन शादीशुदा है : सचिन की मृत्यु के बाद सेलु निवासी शैला ने भी अपने घर में आत्महत्या की। इस कारण मेडिकल में खलबली मची है। आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है। दोनों के संबंध होने की चर्चा है, जबकि सचिन शादीशुदा है। मंगलवार को सचिन का मृतदेह सांगली के लिए रवाना किया गया। उस समय उसकी पत्नी साथ थी।
नर्सिंग कॉलेज को ग्रहण : इसी साल जुलाई महीेने में मेडिकल के बीएससी नर्सिंग में पढ़नेवाली जम्मू कश्मीर की छात्रा शीतल राजकुमार की मृत्यु हुई। इस घटना के बाद नर्सिंग कॉलेज की अव्यवस्था की पोल खुली थी। ताजा घटनाओं से यही चर्चा है कि मेडिकल के नर्सिंग कॉलेज को ग्रहण लगा है।
Created On :   27 Sept 2023 12:42 PM IST