- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- अजनी वन के पेड़ों की सुरक्षा पर...
होगी सुनवाई: अजनी वन के पेड़ों की सुरक्षा पर ब्लू प्रिंट पेश
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अजनी वन परियोजना के तहत पेड़ों की सुरक्षा पर ठेकेदार ने बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर खंडपीठ में ब्लू प्रिंट दाखिल किया। कोर्ट में दाखिल इस हलफनामे में ठेकेदार ने बताया कि पेड़ों को काटने से बचाने के लिए डिजाइन में कुछ बदलाव किया गया। इसके अलावा वैश्विक पर्यावरण दिन पर सामाजिक दायित्व को ध्यान में रखते हुऐ 50 पेड़ लगाए गए। अजनी वन को लेकर हाई कोर्ट में जनहित याचिका प्रलंबित है। इसमें एक अर्जी दाखिल करते हुए अजनी इंटर मॉडल स्टेशन का नाम बदलकर बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई की गई, यह दावा याचिकाकर्ता ने किया है। इससे पहले इमामवाडा पुलिस ने कोर्ट बताया था कि बिना अनुमति पेड़ों की कटाई के मामले में रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने ठेकेदार को अजनी वन में पेड़ों की सुरक्षा के लिए क्या उपाय कर रहे हैं, इस पर हलफनामा दाखिल करने को कहा था। इस मामले में बुधवार को न्या. अतुल चांदूरकर और न्या. वृषाली जोशी के समक्ष सुनवाई हुई, तब ठेकेदार ने कोर्ट में ये जानकारी दी। याचिकाकर्ता की ओर से एड. परवेज मिर्जा ने पैरवी की।
Created On :   14 Sept 2023 11:31 AM IST