- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जनरल कोच के पास में मिलेगा जनता...
जनरल कोच के पास में मिलेगा जनता खाना
डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे बोर्ड की ओर से सभी रेलवे मंडलों को ट्रेनों के जनरल कोच तक जनता खाना पहुंचाने के आदेश दिए गए हैं। यात्रियों को पानी का ग्लास भी दिया जाएगा। जल्द ही आईआरसीटी की ओर से नागपुर स्टेशन पर यह व्यवस्था लागू की जाएगी।
हर ट्रेन के यात्रियों को होगी सुविधा : तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने रेलवे में गरीब वर्ग के यात्रियों के लिए पूरी-भाजी की व्यवस्था शुरू की थी। इसके अनुसार, मात्र 15 रुपए में 7 पूरी व आलू की सब्जी यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। लेकिन अभी तक यह खाना प्लेटफार्म पर बने रेस्त्रां से मिलता है। ऐसे में अनेक यात्री ट्रेन छूटने के डर से इसका फायदा नहीं उठा पाते हैं। हाल ही में रेलवे बोर्ड ने एक परिपत्रक जारी किया है, जिसके अनुसार यात्रियों को जनरल कोच तक जनता खाना उपलब्ध कराना है। 20 रुपए में 7 पूरी, 150 ग्राम सूखी आलू की सब्जी व 12 ग्राम आचार देना है। अब 200 एमएल पानी का ग्लास भी उपलब्ध कराना पड़ेगा। नागपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर अभी तक जनता खाना मिलता रहा है। अब हर ट्रेन के जनरल कोच तक इसे उपलब्ध कराया जाएगा।
5 रुपए अधिक लगेंगे : अभी तक पूरी भाजी 15 रुपए में मिलती थी, लेकिन अब 20 रुपए देने पड़ेंगे। साथ ही 200 एमएल पानी के ग्लास के लिए 3 रुपए अलग से देने होंगे।
जनरल कोच की संख्या कम : रेलवे ने जनरल कोच के यात्रियों के लिए उपरोक्त सुविधाएं तो दे दी है, लेकिन तेजी से सभी गाड़ियों से जनरल कोच की संख्या को कम किया जा रहा है। पहले गाड़ियों में 4 जनरल कोच रहते थे, जो अब 2 तक सिमट गए हैं। ऐसे में एक ओर रेलवे जनरल कोच के यात्रियों की सुविधा बढ़ाने का प्रयास दिखा रही है, तो दूसरी ओर गरीब यात्रियों के प्रति उदासीन रवैया भी नजर आ रहा है।
Created On :   1 July 2023 1:34 PM IST