- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पटोले समर्थकों का दिल्ली दौरा, खड़गे...
पटोले समर्थकों का दिल्ली दौरा, खड़गे से मिले
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के नेतृत्व को लेकर व्यक्त किए जा रहे असंतोष के बीच उनके समर्थक दिल्ली दौरे पर गए। पटोले समर्थकों ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे से मुलाकात की। करीब 30 मिनट तक चर्चा में पटोले समर्थकों ने खडगे को राज्य में उभर रही कांग्रेस की गुटबाजी की जानकारी दी। निवेदन किया गया कि पटोले के नेतृत्व में ही अगले चुनावों की तैयारी की जाए।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले पटोले के विरोध में पूर्व मंत्री सुनील केदार व पूर्व मंत्री विजय वडेट्टीवार समर्थकों सहित दिल्ली गए थे। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर पटोले की कार्यशैली की शिकायत की थी। सोमवार को पटोले समर्थकों ने खडगे से मुलाकात कर राज्य में किए जा रहे संगठन कार्यो की जानकारी दी। विधान परिषद की स्नातक व शिक्षक निर्वाचन सीट के चुनाव में नागपुर में भाजपा को पराजित करने की रणनीति पर भी जानकारी दी गई। पार्टी के प्रदेश प्रभारी एच. के. पाटील को कर्नाटक मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। लिहाजा निवेदन किया गया कि पाटील के स्थान पर ऐसे प्रभारी नियुक्त किए जाएं, जो संगठनात्मक कार्य में समन्वय के साथ कार्य करें। चर्चा के समय कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे, विधायक धीरज लिंगाडे, प्रदेश महासचिव उमाकांत अग्निहोत्री, उद्योग व्यापारी सेल के अध्यक्ष अतुल कोटेचा, नाना गावंडे, संजय राठोड, उमेश डांगे, श्याम उमालकर, संजय महाकालकर, प्रशांत धवड, उदयसिंह यादव, अनीस अहमद, आकाश जाधव, तेजेंद्र चव्हाण, किशोर बोरकर उपस्थित थे।
Created On :   8 Jun 2023 1:03 PM IST