वायर के 164 बंडल चुराने वाला गिरफ्तार

वायर के 164 बंडल चुराने वाला गिरफ्तार
मकान निर्माण कार्य के लिए लाए बंडल कर गए पार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के अलग-अलग जगहों से इलेक्ट्रिक वायर के बंडल चुराने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी योगेश उर्फ लक्की रमेश शाहू (25), काशीबाई देवल के पास, कोतवाली निवासी है। आरोपी ने वायर के 164 बंडल चुराए थे। इन बंडलों को जलाकर आरोपी योगेश और उसके साथी संताेष शाहू (38), न्यू बिनाकी मंगलवारी, कांजी हाउस चौक, यशोधरा नगर निवासी ने करीब 108 किलो तांबा निकाला। फरार संतोष शाहू की तलाश पुलिस कर रही है। आरोपी योगेश शाहू से क्राइम ब्रांच पुलिस की यूनिट-3 ने चोरी के 5 मामले उजागर कर उसे लकड़गंज पुलिस के हवाले कर दिया है।

आरोपी का साथी फरार : पुलिस के अनुसार सीजर अपार्टमेंट, राम मंदिर गली, महल निवासी अश्विन दक्षिणी (50) ने लकड़गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि, उनके नए घर का निर्माणकार्य बाबुलबन पानी की टंकी के पास शुरू है। गत 7 जून को उन्होंने मकान में इलेक्ट्रिक फिटिंग के लिए इलेक्ट्रिक वायरों के 48 बंडल (कीमत 80 हजार रु.) लाकर रखे और ताला लगाकर घर चले गए। 8 जून को सुबह 10 बजे निर्माणकार्य स्थल पर पहुंचे, तो कमरे का ताला टूटा दिखा। वायरों के बंडल गायब थे। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच ने पुलिस के साथ संयुक्त रूप शुरू की। इस दौरान गुप्त सूचना पर जाल बिछाकर आरोपी योगेश शाहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने अपने साथी संताेष शाहू के साथ मिलकर बंडल चुराने की बात स्वीकार की। संतोष शाहू फरार है।

किस जगह से कितने बंडल चुराए : पूछताछ में आरोपी योगेश शाहू ने बताया कि, उन्होंने बेलतरोड़ी क्षेत्र से वायर के 100 बंडल, अजनी क्षेत्र से 18 बंडल, नई कामठी क्षेत्र से 20 बंडल और प्रताप नगर क्षेत्र से इलेक्ट्रिक वायर के 24 बंडल चुराए। इन बंडलों को जलाकर करीब 108 किलोग्राम तांबा निकाला, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 2 हजार 600 रुपए है। यूनिट 3 के निरीक्षक महेश सागड़े के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। पुलिस ने अारोपी योगेश से एक्टिवा (एम.एच.-31...पूरा नंबर नहीं), मोबाइल सहित 1.84 लाख रुपए का माल जब्त किया।

Created On :   5 July 2023 1:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story